छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. दो दिन की भारी बारिश से दौरान जिले में बारिश से मची तबाही का मंजर देखा. कई इलाकों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, तो कई इलाकों में गांव के गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. हवाई दौरा करने के बाद सांसद ने कहा कि उन्होंने सिर्फ तबाई का मंजर देखा, साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के मौजूदा हालात से सीएम को रूबरू करवाएंगे, ताकि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके. चौरई विधानसभा के बधीगांव और खैरघाट में बाढ़ के चलते कई गांव डूब गए
सांसद का कहना है कि, तबाही में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है. फसल पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. हजारों की तादात में मवेशी मर गए हैं. इन सब बातों को लेकर वे प्रशासन से बात करेंगे. नकुलनाथ ने कहा कि, अभी प्रशासन ने डूब प्रभावित क्षेत्रों और वहां मरे हुए मवेशियों का सर्वे किया है. प्रशासन से जल्द से जल्द किसानों की नष्ट हुई फसल का भी सर्वे कराने के लिए बात करेंगे.
सीएम से मांगेंगे विशेष पैकेज
हवाई सर्वेक्षण के बाद नकुलनाथ ने किसानों और पीडि़तों का दर्द जाना। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से छिंदवाड़ा के लिए विशेष पैकेज की मांग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों का भी मुआयना किया गया है और मौखिक रुप से सीएम से चर्चा भी हुई है जिसमें जिले में हुई क्षति के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. अब इसे औपचारिक रुप दिया जाना है.
नकुलनाथ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्होने संतरांचल क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया है। पांढुर्ना ब्लॉक के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र पारडी में खेतों का हाल देखा और सैकड़ों की तादाद में मौजूद किसानों से बात की जिनके हांथों में उजड़ी फसलें थीं।
इन फसलों को हुआ नुकसान
इलाके में सोयाबीन सहित मक्का, ज्वार, गन्ना व संतरा फसलों को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है. अमरवाड़ा ब्लॉक में कुदवारी गांव में पहुंचकर उन्होने किसानों से बात की और मक्का फसल पर खेतों में बिछने पर सांसद ने एसडीएम को निरीक्षण कर किसानों को हुई क्षति का आंकलन देने के लिए कहा है ताकि मदद की जा सके.