छिंदवाड़ा। 15 अप्रैल से 31 मई तक मध्य प्रदेश सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कर रही है, इसके लिए सरकार ने 1 दिन में 6 किसानों को गेहूं खरीदी केंद्र में एसएमएस के माध्यम से बुला रही है और दो पाली में उनकी उपज तुला रही है. इसी के चलते छिंदवाड़ा के बाम्हनवाड़ा में भी गेहूं खरीदी शुरू हुई.
जहां पर सरकार के नियमानुसार छह लोगों को एसएमएस किया गया था, जिसमें से 2 किसान पहुंचे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों की उपज खरीदी गई. गेहूं खरीदी के लिए कलेक्टर ने सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है, जिनकी मॉनिटरिंग में खरीदी कराई जा रही है.