छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के परासिया में नीट की छात्रा के सुसाइड करने पर सांसद नकुल नाथ ने शोक व्यक्त किया है. सांसद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि बालिका को नीट परीक्षा के त्रुटिपूर्ण परिणाम में छह अंक प्राप्त हुए, जिससे उसके सपने टूट गए और उसने इस तरह का कदम उठा लिया. मामले में सांसद ने सरकार से जांच करवाने की अपील की है.
यह है मामला:- NEET में 6 अंक मिलने पर छात्रा ने की खुदकुशी, OMR सीट में निकले 590 मार्क्स
वहीं परीक्षा के परिणाम में छह अंक मिलने पर परिजनों को विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि बेटी ने दिन रात कड़ी मेहनत की थी. जब परिजनों ने ओएमआर शीट ओपन कराई तो उसे 590 अंक हासिल करने की जानकारी प्राप्त हुई. सांसद नकुल नाथ ने कहा कि आखिर कैसे परीक्षा और परिणामों में इतनी बड़ी लापरवाही हो सकती है. उन्होंने सरकार से अपील की है कि मामला संज्ञान में लेकर लापरवाही करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें.
सांसद नकुल नाथ ने छात्रों से निवेदन किया है कि विपरीत परिणाम आने पर भावावेश में ऐसे गलत कदम ना उठाएं. जीवन में बहुत बार हार ही जीत का मार्ग दिखाती है. साथ ही परिजनों से भी आग्रह किया है कि अपने बच्चों को साहस दें, जिससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हो.