ETV Bharat / state

MP Election 2023: चुनाव के पहले कमलनाथ का अनूठा प्रेम! सारे दौरे रद्द कर आदिवासी बेटी की शादी में पहुंचे

एमपी चुनाव 2023 के पहले कमलनाथ का आदिवासियों से अनूठा प्रेम देखने को मिल रहा है, इसी के तहत शनिवार को कमलनाथ सारे दौरे रद्द कर आदिवासी बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे.

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:50 AM IST

kamal nath visit chhindwara joins Adivasi marriage
कमलनाथ का आदिवासी प्रेम

छिंदवाड़ा। जिले में आदिवासी वोट बैंक को अपने पाले में रखने के लिए दोनों राजनीतिक दल जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, बीजेपी की तरफ से अमित शाह से लेकर कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है तो उधर खुद कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को खुद कमलनाथ सारे दौरे रद्द करके आदिवासी कार्यकर्ता की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी छिन्दवाडा में अमरवाड़ा विधानसभा के बटका ब्लॉक अध्यक्ष कमल भान जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/Sxcidva3wK

    — MP Congress (@INCMP) April 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने निभाया कर्तव्य: जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आगामी महीनों में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों की गहनतम व्यस्तता के बाद भी अपने ग्रामीण संगठन के पदाधिकारी की पुत्री के ब्याह में सम्मिलित होने भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा हर्रई विकासखण्ड के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण अचंल में बसे ग्राम गंगई पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया."

कमलनाथ का आदिवासी प्रेम: दरअसल हर्रई विकासखण्ड के अंतर्गत क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बटकाखापा के अध्यक्ष कमलभान शाह की सुपुत्री प्रियंका का शुभ विवाह घोरावारी निवासी गजेन्द्र के होना था, इस दौरान कमलनाथ ने अपने सभी दौरे व सभाओं को निरस्त कर अपने साथी कमलभान की बिटिया की शादी में सम्मिलित होने को प्रमुख्ता दी और निर्धारित समय से पूर्व भी पहुंचे. कमलनाथ के ग्राम गंगई आगमन एवं आदिवासी परिवार की खुशियों में शामिल होने पर समस्त ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है, तथा सभी ने कमलनाथ के इस आदिवासी प्रेम की सराहना की.

Read More:

अमित शाह भी पहुंचे थे आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल: आदिवासी वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी भी लगातार मेहनत कर रही है, इसी के चलते 25 मार्च को अमित शाह भी आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल आंचलकुंड में दादा धूनीवाले दरबार दर्शन के लिए पहुंचे थे. उसके बाद फिर सांसद नकुल नाथ भी यहां पर पहुंचे, सबसे बड़ी बात है कि इलाके के आदिवासी वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार के भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि "यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी इस पद तक जा सकता है."

छिंदवाड़ा। जिले में आदिवासी वोट बैंक को अपने पाले में रखने के लिए दोनों राजनीतिक दल जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, बीजेपी की तरफ से अमित शाह से लेकर कई दिग्गजों ने मोर्चा संभाला है तो उधर खुद कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को खुद कमलनाथ सारे दौरे रद्द करके आदिवासी कार्यकर्ता की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी छिन्दवाडा में अमरवाड़ा विधानसभा के बटका ब्लॉक अध्यक्ष कमल भान जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/Sxcidva3wK

    — MP Congress (@INCMP) April 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने निभाया कर्तव्य: जिला कांग्रेस कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आगामी महीनों में सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनावों की गहनतम व्यस्तता के बाद भी अपने ग्रामीण संगठन के पदाधिकारी की पुत्री के ब्याह में सम्मिलित होने भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा हर्रई विकासखण्ड के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण अचंल में बसे ग्राम गंगई पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया."

कमलनाथ का आदिवासी प्रेम: दरअसल हर्रई विकासखण्ड के अंतर्गत क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बटकाखापा के अध्यक्ष कमलभान शाह की सुपुत्री प्रियंका का शुभ विवाह घोरावारी निवासी गजेन्द्र के होना था, इस दौरान कमलनाथ ने अपने सभी दौरे व सभाओं को निरस्त कर अपने साथी कमलभान की बिटिया की शादी में सम्मिलित होने को प्रमुख्ता दी और निर्धारित समय से पूर्व भी पहुंचे. कमलनाथ के ग्राम गंगई आगमन एवं आदिवासी परिवार की खुशियों में शामिल होने पर समस्त ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है, तथा सभी ने कमलनाथ के इस आदिवासी प्रेम की सराहना की.

Read More:

अमित शाह भी पहुंचे थे आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल: आदिवासी वोटबैंक को साधने के लिए बीजेपी भी लगातार मेहनत कर रही है, इसी के चलते 25 मार्च को अमित शाह भी आदिवासियों के प्रमुख धार्मिक स्थल आंचलकुंड में दादा धूनीवाले दरबार दर्शन के लिए पहुंचे थे. उसके बाद फिर सांसद नकुल नाथ भी यहां पर पहुंचे, सबसे बड़ी बात है कि इलाके के आदिवासी वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया को मध्य प्रदेश सरकार के भारिया जनजाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी ने कहा है कि "यह भाजपा में ही संभव है कि एक बूथ अध्यक्ष भी इस पद तक जा सकता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.