छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की सबसे अहम विधानसभा सीट छिंदवाड़ा विधानसभा में इस बार महिला मतदाता तय करेगी कि कौन विधानसभा में पहुंचेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि छिंदवाड़ा विधानसभा में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता ज्यादा हैं.
पुरुषों की अपेक्षा 331 महिला मतदाता हैं ज्यादा: जिला निर्वाचन कार्यालय छिंदवाड़ा में 22 नवंबर 2022 की मतदाता सूची के अनुसार बताया है कि छिंदवाड़ा विधानसभा में कुल 2,81,683 मतदाता है, जिसमें से 1,40,674 पुरुष मतदाता की संख्या है, तो वहीं 1,41,002 महिला मतदाता हैं. इसी तरह 07 अन्य मतदाता भी इस विधानसभा क्षेत्र में हैं, मध्य प्रदेश में जेंडर अनुपात की बात की जाए तो 1,002 का औसत है.
भेदभाव को खत्म कर जनता हो रही जागरुक: आमतौर पर समाज में बेटे-बेटियों को लेकर भेदभाव किया जाता था, जिसे खत्म करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए गए. इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.. बालिका शिक्षा को बढ़ावा.. लाडली लक्ष्मी योजना जैसे कई कार्यक्रम हैं, जिससे लोगों में जागरूकता आई है. इसका नतीजा यह है कि अब लोग लड़के और लड़कियों में भेद करना खत्म कर रहे हैं, जिसके चलते विधानसभा में अब पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाता की संख्या बढ़ी है.
जागरूकता के साथ करें मतदान, लोकतंत्र में निभाएं अहम भूमिका: महिला मतदाताओं की संख्या विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा होने पर महिलाओं में भी खुशी है. छिंदवाड़ा गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर और युवा खिलाड़ियों ने इसे अच्छा संकेत बताते हुए कहा है कि "महिलाएं अब लोकतंत्र की अहम कड़ी हैं, जिस तरीके महिलाएं आगे आ रही हैं उन्हें मतदान भी निर्भीक होकर समझदारी के साथ करना चाहिए."