छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन जुन्नारदेव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि संगठन स्वतंत्र रूप से काम करें. कमलनाथ ने कहा कि संगठन बिल्कुल सही रूप से काम करना चाहिए और जो संगठन के हित में वही पार्टी में काम करने लायक है. कमलनाथ ने साफ कहा है कि अगर कोई भी ऐसा काम जो संगठन के हित में नहीं है और उसे करने के लिए मैं खुद से कहूं तो किसी भी कार्यकर्ता को नहीं करना है.
सरकार बनने के बाद बिल्ला से मिलेगी एंट्री: कमलनाथ ने कहा कि चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं की शिकायत रहती है कि कार्यकर्ताओं को तव्वजों नहीं दी जाती लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बिल्ला दिया जाएगा. छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल के वल्लभ भवन में गेट पास का काम करेगा. आप किसी भी दफ्तर में जाएंगे. वहां आपके लिए गेटपास का काम करेगा इसलिए किसी भी कार्यकर्ता को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करें कार्यकर्ता: कमलनाथ ने कांग्रेसियों को एकजुटता का संदेश देते हुये कहा कि आपकी एकता ही कांग्रेस की ताकत है. आपसी मतभेद को भूलकर काम करने की नसीहत भी दी. आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा भाजपा हर बात में झूठ बोलती है, जिसका जवाब देना होगा. तभी आम जनता को पता चलेगा कि आखिर किस तरह भाजपा झूठ का सहारा लेकर जनता को भ्रमित कर रही है.
Also Read |
चुनाव के बाद अगली मुलाकात: कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरे मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और छिंदवाड़ा के कार्यकर्ताओं पर उन्हें भरोसा है. छिंदवाड़ा का चुनाव यहां की जनता पर छोड़ रहे हैं चुनाव के बाद वे फिर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. रिजल्ट तय करेगा कि के कार्यकर्ता ने कांग्रेस पार्टी के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है और चुनाव के बाद कार्यकर्ता को काम के अनुसार तवज्जो दी जाएगी.