छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र अंतर्गत चावलपानी गांव के एक खेत में महिला और पुरुष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. अज्ञात हमलावरों ने खेत में एक महिला और पुरुष के सिर में धारदार हथियार से मारकर हत्या की है.
पुलिस को मिले अहम सुराग : जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव की शिनाख्त कर मर्ग कायम किया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया है कि मौके पर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
जल्द होगा खुलासा : प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों का लग रहा है. सूत्रों ने बताया गांव के ही कोटवार के बेटे का एक महिला से अवैध संबंध था. दोनों खेत में आपत्तिजनक स्थिति में थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. एसपी ने बताया है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा. (MP Chhindwara Murder) (Woman and man killed) (Murder in illicit relationship)