ETV Bharat / state

MP Chhindwara जिले का मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू - महादेव मेला तैयारियां शुरू

छिंदवाड़ा जिले में सतपुड़ा की पहाड़ियों के चौरागढ़ में शिवरात्रि के मौके पर 8 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाले महादेव मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में कलेक्टर शीतला पटले की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा के मेलास्थल भूरा भगत में बैठक संपन्न हुई. बैठक में कलेक्टर पटले द्वारा मेला आयोजन की व्यवस्थाओं का दायित्व विभागों को सौंपते हुये समय के पूर्व सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:31 PM IST

छिंदवाड़ा। महादेव मेले के दौरान छिंदवाड़ा तथा समीपवर्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों और अन्य प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कलेक्टर द्वारा बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार मेला अवधि में 10 बसें प्रतिदिन नागपुर से भूराभगत तक चलेंगी. 20 फरवरी की रात्रि से भूरा भगत से लौटने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी. मेले के दौरान अवैध टैक्सी संचालन, गाड़ियों में ओवरलोडिंग की जांच, गाड़ियों की तेज रफ्तार पर पाबंदी के लिए कुआं बादला में पुलिस चेक पोस्ट बनाया जायेगा.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

अस्थाई चौकी बनेगी : मेला स्थल गोरखघाट (छाबड़ा) में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी. मेलास्थल में तीन पत्ती, स्टाइगर, जुआ, सट्टा एवं चोरी आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह जांच की जायेगी. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था के लिए कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा देते हुए समुचित व्यवस्था की जायेगी. कलेक्टर पटले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जुन्नारदेव से भूरा भगत पैदल मार्ग तथा दमुआ से भूरा भगत पैदल मार्ग में पड़ने वाले कुओं व अन्य जल स्त्रोतों में मेला अवधि में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल शुध्दिकरण करने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू
MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

सारी व्यवस्थाएं कर लें : कलेक्टर ने विद्युत संबंधी व्यवस्थाओं में सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी रखने, पहुंच मार्गों में जगह-जगह रेडियम संकेतक लगाने, मेला क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों व पुल-पुलियों की आवश्यकता के अनुरूप मरम्मत करने, मेला स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने, हेल्थ यूनिट लगाने, सुलभ व चलित शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये. बैठक में मेला मार्ग व मेला स्थल में पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता, साईनबोर्ड, स्वास्थ्य सुविधाओं, वाहन पार्किंग, जांच नाकों, बांस-बल्ली, अलाव, क्रेन आदि की व्यवस्था सहित अन्य आपात व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये दायित्वों के अनुसार अभी से तैयारी करने और पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

MP Shahdol कुनुक नदी में स्थित हैं कुनकेश्वर नाथ, अद्भुत है यहां के शिवलिंग, 5 दिवसीय मेला शुरू

सीसीटीवी से होगी निगरानी : बैठक में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करने व पार्किंग स्थल पर एनाउंसमेंट करने, चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर समुचित तैयारियां रखने व साइनेज लगाने, अस्थाई चौकियों के दोनों ओर वाहन पार्किंग के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें करने आदि के निर्देश दिये और आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और मेले संबंधी अधोसंरचना के कार्य अभी से प्रारंभ करने का सुझाव दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाएं तथा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखें. अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया ने बैठक में महादेव मेले के संबंध में जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन और मेले की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

छिंदवाड़ा। महादेव मेले के दौरान छिंदवाड़ा तथा समीपवर्ती जिले के विभिन्न क्षेत्रों और अन्य प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कलेक्टर द्वारा बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार मेला अवधि में 10 बसें प्रतिदिन नागपुर से भूराभगत तक चलेंगी. 20 फरवरी की रात्रि से भूरा भगत से लौटने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी. मेले के दौरान अवैध टैक्सी संचालन, गाड़ियों में ओवरलोडिंग की जांच, गाड़ियों की तेज रफ्तार पर पाबंदी के लिए कुआं बादला में पुलिस चेक पोस्ट बनाया जायेगा.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

अस्थाई चौकी बनेगी : मेला स्थल गोरखघाट (छाबड़ा) में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी. मेलास्थल में तीन पत्ती, स्टाइगर, जुआ, सट्टा एवं चोरी आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जगह-जगह जांच की जायेगी. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था के लिए कोटवार एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को विशेष पुलिस का दर्जा देते हुए समुचित व्यवस्था की जायेगी. कलेक्टर पटले ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जुन्नारदेव से भूरा भगत पैदल मार्ग तथा दमुआ से भूरा भगत पैदल मार्ग में पड़ने वाले कुओं व अन्य जल स्त्रोतों में मेला अवधि में समय-समय पर आवश्यकता के अनुसार ब्लीचिंग पाउडर डालकर जल शुध्दिकरण करने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू
MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

सारी व्यवस्थाएं कर लें : कलेक्टर ने विद्युत संबंधी व्यवस्थाओं में सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी रखने, पहुंच मार्गों में जगह-जगह रेडियम संकेतक लगाने, मेला क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों व पुल-पुलियों की आवश्यकता के अनुरूप मरम्मत करने, मेला स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने, हेल्थ यूनिट लगाने, सुलभ व चलित शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये. बैठक में मेला मार्ग व मेला स्थल में पर्याप्त रोशनी, स्वच्छता, साईनबोर्ड, स्वास्थ्य सुविधाओं, वाहन पार्किंग, जांच नाकों, बांस-बल्ली, अलाव, क्रेन आदि की व्यवस्था सहित अन्य आपात व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये दायित्वों के अनुसार अभी से तैयारी करने और पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है.

MP Chhindwara famous Mahadev fair
मशहूर महादेव मेला 8 से 20 फरवरी तक, तैयारियां शुरू

MP Shahdol कुनुक नदी में स्थित हैं कुनकेश्वर नाथ, अद्भुत है यहां के शिवलिंग, 5 दिवसीय मेला शुरू

सीसीटीवी से होगी निगरानी : बैठक में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करने व पार्किंग स्थल पर एनाउंसमेंट करने, चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर समुचित तैयारियां रखने व साइनेज लगाने, अस्थाई चौकियों के दोनों ओर वाहन पार्किंग के संबंध में आवश्यक व्यवस्थायें करने आदि के निर्देश दिये और आवश्यक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और मेले संबंधी अधोसंरचना के कार्य अभी से प्रारंभ करने का सुझाव दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थायें बनाएं तथा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखें. अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया ने बैठक में महादेव मेले के संबंध में जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन और मेले की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.