छिंदवाड़ा। जिले में कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी करके गए केंद्रीय गृहमंत्री किसान कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भाजपा और अमित शाह पर निशाना साधते हुए सवाल किया है, साथ ही अमित शाह को भ्रमित शाह बताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय छिंदवाड़ा के पुलिस मैदान में आयोजित जनसभा में देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने अपने उद्बोधन में छिंदवाड़ा में हुए विकास को लेकर जो तथ्य प्रस्तुत किए, उन्हें सुनकर यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें अमित शाह से भ्रमित शाह बनाया गया है. लेकिन माननीय यह भूल गये हैं कि छिंदवाड़ा जिले की जनता भोली जरूर है, लेकिन ना समझ नहीं है."
कांग्रेस ने अमित शाह के द्वारा किए गए सवालों के दिए जवाब:
- पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने किया, इसके पूर्व में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग को 14 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया था.
- मध्य प्रदेश के आदिवासियों को साहूकारी ऋणों से बचाते हुए साहूकारी ऋण शून्य घोषित करने का काम कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने किया और आदिवासियों को साहूकारी ऋण से बचाया.
- कमलनाथ ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर आदिवासी समाज को एक बड़ी सौगात दी.
- मध्यप्रदेश में सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने की, जबकि दिग्विजय सिंह जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने ही 150 रुपए पेंशन देने की शुरुआत की थी. उस पेंशन को 150 से 300 होने में 15 साल लगे, लेकिन कमलनाथ ने 300 से 600 करने में मात्र 15 महीने लिए.
- मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने संबल योजना बंद नहीं की थी, बल्कि उसका नाम "नया सवेरा" योजना किया था और संबल योजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने का काम भी कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने किया था.
- कांग्रेस की सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना बंद नहीं की थी यह कोरा झूठ है कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने भी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने का काम किया था.
- कमलनाथ ने केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री रहते हुए नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण यूपीए की सरकार में कराया.
- बैतूल से छिंदवाड़ा होते हुए जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी कमलनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री रहते केंद्र की कांग्रेस-यूपीए सरकार ने किया था.
- छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से अमरावती तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का कार्य भी कमलनाथ के केन्द्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री रहते हुये पूर्ण हुआ.
- छिंदवाड़ा जिले के लिए सड़कों की सौगात केंद्रीय मंत्री रहते प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सबसे अधिक राशि कमलनाथ द्वारा दिलवाई गई, राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बनाने को लेकर छिंदवाड़ा जिले को सम्मान भी प्राप्त हुआ था.
- छिंदवाड़ा से नागपुर ब्रॉड गेज कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री रहते कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने 2005 में स्वीकृत किया था और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और कमलनाथ ने इस परियोजना का भूमि पूजन किया। इसके अलावा कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते आमला, जुन्नारदेव, परासिया, छिंदवाड़ा से कोराड़ी तक रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण की भी योजना स्वीकृत करवाई थी, जिसका भूमि पूजन वर्ष 2012 में रेल मंत्री मुकुल राय की उपस्थिति में कमलनाथ जी ने किया था.
- छिंदवाड़ा से नैनपुर होते हुए मंडला फोर्ट ब्रॉडगेज परियोजना की स्वीकृति कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री रहते कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के समय में करवाई थी.
Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर |
छिंदवाड़ा को कुछ नहीं दिया सभा भी हुई फ्लॉप: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि "छिंदवाड़ा जिले में जब भी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता या मंत्री आता था, तो छिंदवाड़ा को विकास की सौगात देता था. भाजपा से भी उम्मीद थी कि एक देश के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री छिंदवाड़ा आ रहे हैं तो छिंदवाड़ा को कुछ विकास की सौगात देंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ कमलनाथ की बुराई और छिंदवाड़ा की जनता का अपमान कर यहां से वापस लौट गए."