छिंदवाड़ा। केंद्र सरकार के बाद 22 फरवरी को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अपना बजट लेकर आने वाली है. केंद्र के बजट से नाखुश लोग अप शिवराज सरकार के बजट से काफी उम्मीदें लगा कर बैठे हैं. बजट में युवा चाहते हैं कि शिक्षा और रोजगार पहली प्राथमिकता हो वहीं महिलाओं की प्राथमिकता सुरक्षा है.
शिक्षा और रोजगार पहली प्राथमिकता
आने वाले बजट को लेकर छिंदवाड़ा की युवतियों का कहना है कि सरकार को सबसे पहले रोजगार और शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए. शिक्षा अच्छी हो जाए और रोजगार पर्याप्त मात्रा में मिल जाएगा तो प्रदेश की व्यवस्थाएं अपने आप दुरुस्त हो जाएंगी.
महिलाओं के लिए सुरक्षा भी प्राथमिक मुद्दा
महिलाओं का कहना है कि लगातार महिला अत्याचारों में इजाफा हो रहा है. बजट में ऐसा प्रावधान हो कि उनके लिए सुरक्षा मुहैया कराई जा सके. सरकारें वादे बहुत करती हैं, लेकिन जनता उन्हें धरातल पर नहीं देख पाती, जिसकी वजह से लगातार महिला अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है.
महंगाई पर लगे लगाम
घरेलू महिलाओं का कहना है कि महंगाई में उनके रसोई का बजट बिगाड़ गया है. महंगाई बढ़ने से पूरा आर्थिक ढांचा गड़बड़ा रहा है, सरकार को सबसे पहले महंगाई पर रोक लगाना चाहिए, क्योंकि लोगों की आमदनी कम और खर्चा बढता जा रहा है.
लोकल स्तर पर मिले रोजगार
छिंदवाड़ा के युवाओं का कहना है कि सरकार को बजट में रोजगार पर विशेष ध्यान देते हुए, जिला स्तर पर उद्योग एवं रोजगार की व्यवस्था करना चाहिए, जिससे कि लोगों का पलायन रुके और अपने ही शहर में आसानी से रोजगार मिल सके. इस व्यवस्था से अपराधों में भी कमी आएगी और लोगों का जीवन अच्छे से चल सकेगा.