ETV Bharat / state

MP में लिस्ट से पहले ही नकुलनाथ कर रहे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, शिवराज का तंज, बोले-सोनिया और कमलनाथ की कांग्रेस अलग-अलग - छिंदवाड़ा में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

Nakulnath Announce Candidate Name: विधानसभा चुनाव के लिए एमपी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट तो जारी कर दी है. जबकि दूसरी लिस्ट का सभी को इंतजार है. वहीं दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले ही छिंदवाड़ा की बाकि सीटों पर सांसद नकुलनाथ खुद ही घोषणाएं कर रहे हैं.

Nakulnath Announce Candidate Name
नकुलनाथ और शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 10:03 PM IST

नकुलनाथ कर रहे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भले ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की 6 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

कमलनाथ ने कहा था छिंदवाड़ा की बाकि सीट सांसद नकुलनाथ करेंगे घोषित: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है. 144 लोगों की सूची में छिंदवाड़ा से खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का नाम है. हालांकि 6 विधानसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस पर भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा की बाकि बची 6 सीटों की घोषणा सांसद नकुलनाथ करेंगे. नकुलनाथ ने इसी के चलते परासिया के गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक सोहन वाल्मीकि, पांढुर्णा में सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक नीलेश ऊइके और अमरवाड़ा से कमलेश शाह को प्रत्याशी बताते हुए उन्हें जिताने के लिए अपील भी की है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कसा तंज: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की विधानसभा में प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. सीएम ने कहा कि अभी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की 6 विधानसभा में अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कमलनाथ ने अपने बेटे से घोषणा करवाना शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ अब तक दो विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दिए हैं. आखिर कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि क्या सोनिया गांधी की कांग्रेस अलग है और कमलनाथ की कांग्रेस अलग है.

  • एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने की बात कह रहा है।

    यह कांग्रेस का असली चेहरा और स्वरूप है।

    कांग्रेस कितनी है, कांग्रेस किसकी है ?

    क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है, कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी की कांग्रेस अलग है ?

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/0th8P4EhT5

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि पीसीसी के आदेश पर कर रहा हूं काम: छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा करने पर सांसद
नकुलनाथ ने कहा है कि "वे पीसीसी के आदेश का पालन कर रहे हैं. उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जो करने के लिए कहा जा रहा है. वे उसे कर रहे हैं पार्टी उन्हें जैसा कहेगी, वही काम करेंगे. उन्हें पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की घोषणा करके उनके प्रचार करने के लिए कहा है, वह कर रहे हैं.

नकुलनाथ कर रहे प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भले ही मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की 6 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में पहुंचकर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

कमलनाथ ने कहा था छिंदवाड़ा की बाकि सीट सांसद नकुलनाथ करेंगे घोषित: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी हुई है. 144 लोगों की सूची में छिंदवाड़ा से खुद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का नाम है. हालांकि 6 विधानसभा सीटों पर नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस पर भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा की बाकि बची 6 सीटों की घोषणा सांसद नकुलनाथ करेंगे. नकुलनाथ ने इसी के चलते परासिया के गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक सोहन वाल्मीकि, पांढुर्णा में सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक नीलेश ऊइके और अमरवाड़ा से कमलेश शाह को प्रत्याशी बताते हुए उन्हें जिताने के लिए अपील भी की है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कसा तंज: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की विधानसभा में प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है. सीएम ने कहा कि अभी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जिले की 6 विधानसभा में अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन कमलनाथ ने अपने बेटे से घोषणा करवाना शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ अब तक दो विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दिए हैं. आखिर कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि क्या सोनिया गांधी की कांग्रेस अलग है और कमलनाथ की कांग्रेस अलग है.

  • एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने की बात कह रहा है।

    यह कांग्रेस का असली चेहरा और स्वरूप है।

    कांग्रेस कितनी है, कांग्रेस किसकी है ?

    क्या सोनिया गांधी जी की कांग्रेस अलग है, कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी की कांग्रेस अलग है ?

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/0th8P4EhT5

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यहां पढ़ें...

सांसद नकुल नाथ ने कहा कि पीसीसी के आदेश पर कर रहा हूं काम: छिंदवाड़ा जिले के विधानसभा सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा करने पर सांसद
नकुलनाथ ने कहा है कि "वे पीसीसी के आदेश का पालन कर रहे हैं. उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जो करने के लिए कहा जा रहा है. वे उसे कर रहे हैं पार्टी उन्हें जैसा कहेगी, वही काम करेंगे. उन्हें पार्टी ने जिन प्रत्याशियों की घोषणा करके उनके प्रचार करने के लिए कहा है, वह कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.