छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपना कब्जा जमाना चाहता है. संगठन की गतिविधियों के संचालन और समन्वय के लिए यहां हाल ही में पूर्णकालिक विस्तारक नियुक्त किए गए हैं. बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों का यहां पहले से आना जाना लगा हुआ है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आने की सुगबुगाहट भाजपा में है. माना जा रहा है कि, अमित शाह फरवरी माह में छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं.
संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू: गृह मंत्री अमित शाह के आने की सूचना तो पहुंच गई है, लेकिन तारीख के साथ कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है. अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा ने संगठन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. जिले में वे संगठन की सबसे छोटी कड़ी पन्ना प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह के आगमन की सूचना के बाद जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में नेता-पदाधिकारी अलर्ट हैं. अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 1 फरवरी को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. 4 फरवरी को सांसद, भाजपा की प्रदेश महामंत्री व जबलपुर संभाग प्रभारी कविता पाटीदार छिंदवाड़ा पहुंचेंगी. इसके बाद केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे.
जेपी नड्डा का आगमन भी प्रस्तावित: कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भेदने भाजपा मजबूत रणनीति बना रही है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन फरवरी में होगा. जबकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा भी छिंदवाड़ा आएंगे. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने छिंदवाड़ा को देश की उन 143 लोकसभा सीटों में शामिल किया है. जहां या तो भाजपा जीत नहीं पाई या एक-दो बार ही जीती है. आने वाले चुनाव में भाजपा इन सीटों पर कोई कसर नहीं छोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है.
Amit Shah MP visit: आज मध्यप्रदेश को सौगात देंगे केंद्रीय गृहमंत्री, भोपाल में करेंगे मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन, ग्वालियर के लिए ये है खास
वर्चुअल मीटिंग में दिए निर्देश: राज्यसभा सांसद, भाजपा प्रदेश महामंत्री व लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश संयोजक कविता पाटीदार ने जिले के पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों, पूर्व जिला अध्यक्ष और मोर्चा अध्यक्षों व प्रकोष्ठ के संयोजकों के साथ वर्चुअल मीटिंग ली. संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा के साथ उन्होंने शीर्ष नेताओं के आगमन की तैयारियों को लेकर जिले के पदाधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने जिला संगठन समेत तमाम नेताओं को तैयारियों में जुटने कहा है.