छिंदवाड़ा। जिले के नवेगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने गृह नगर के ग्रामीण इलाकों में जनसभाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कमलनाथ ने साफ कहा है कि आपसी गुटबाजी के लिए बहुत समय मिलेगा, लेकिन चुनाव में मात्र 4 महीने बाकी हैं. सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें और कांग्रेस की सरकार बनाएं. क्योंकि इन 4 महीनों में ही पता लगेगा कि कौन कार्यकर्ता कितनी निष्ठा से काम कर रहा है, फिर उसी हिसाब से उस कार्यकर्ता को तवज्जो मिलेगी.
क्षेत्र के आधार पर बनानी होगी चुनावी रणनीतिः कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी लोग अपने अपने इलाकों के स्थानीय निवासी हैं. इसलिए आपको अपने स्तर पर क्षेत्र के आधार पर चुनावी रणनीति बनानी होगी. कमलनाथ ने कहा कि आगामी 4 महीनों में उन्हें प्रदेश की 230 विधानसभाओं का दौरा करना है. इसलिए वे छिंदवाड़ा जिले के गांवों में जुझारू और समर्पित कार्यकर्ताओं के भरोसे हैं. एक बार फिर से उनके कार्यकर्ता मेहनत करेंगे और विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे.
4 महीने बाद हो जाएगा सभी समस्याओं का निराकरणः कमलनाथ ने बिछुआ में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिछुआ इलाके की भविष्य की रक्षा यहां की जनता को करना है. भाजपा ने यहां के लिए कोई काम नहीं किया. कमलनाथ ने कहा कि बिछुआ औद्योगिक क्षेत्र नहीं है यहां सिंचाई की समस्या है और इन समस्याओं का निराकरण 4 महीने बाद हो जाएगा, जब कांग्रेस की सरकार बनेगी. बिछुआ में माचागोरा बांध से पानी आएगा और सड़क भी बनेगी. कमलनाथ ने कहा कि जिले में 2 हजार गांव हैं और प्रदेश के 60 हजार गांव यानी पूरा प्रदेश देखना है. इसलिए बिछुआ की जिम्मेदारी बिछुआवालों को सौंपते हुए जा रहा हूं. भाजपा के लोग झूठ और गुमराह करने के लिए आएंगे. उनकी राजनीति से बचें और सोचे कि आने वाली पीढ़ी को आप कैसा छिंदवाड़ा सौंपना चाहते हैं.
अहिल्याबाई के नाम से शहर में होगा एक चौक का निर्माण: सांसद नकुल नाथ खजरी में पाल समाज के वार्षिक सम्मेलन में पहुंचे, जहां उन्होंने लोकमाता के नाम से विख्यात देवी अहिल्याबाई के नाम पर शहर में एक चौक का निर्माण करने की घोषणा की. साथ ही पाल समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की ताकि आने वाले समय में पाल समाज के संपूर्ण आयोजन उसी भवन में संपन्न हो सके.