छिंदवाड़ा। बीजेपी-कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों के दिग्गज नेताओं का एमपी में तूफानी दौरा जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद पूर्व केंद्रीय काूनन मंत्री रविशंकर प्रसाद एमपी दौरे पर हैं. वहीं दिल्ली व पंजाब सीएम भी एमपी के सिंगरौली में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री गुरुवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कमलनाथ पर निशाना साधा. रविशंकर ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, क्या यह फार्मूला गांधी परिवार पर भी लागू करेंगे.
कमलनाथ पर राहुल और सोनिया गांधी से दूरी बनाने पर कसा तंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि "छिंदवाड़ा में कमलनाथ खुद की कांग्रेस चलाते हैं. यहां पर वे बैनर और पोस्टर में उनके राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर भी नहीं लगाते. इससे समझ में आता है कि वह अपने नेता को कितना मानते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले 43 सालों से छिंदवाड़ा की कमलनाथ राजनीति कर रहे हैं. वे बहुत बड़े व्यापारी भी हैं, लेकिन उनके व्यापार का छिंदवाड़ा को कोई फायदा नहीं मिला. इसका जवाब कमलनाथ को देना पड़ेगा.
राहुल गांधी को किसी ने जातिगत जनगणना की चिप फिट कर दी: बिहार में जातिगत जनगणना के मामले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि निचले तबके के लोगों को नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और नेहरू ने भी कहा था कि अब जातियों को छोड़ने का समय है, लेकिन राहुल गांधी के साथ एक समस्या है कि उन्हें कोई भी चिप फिट कर देता है. फिर वे वही राग अलापते हैं.
राहुल गांधी सावरकर को भूल गए, राफेल को भूल गए अब जातिगत जनगणना पर आ गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जातिगत जनगणना की वकालत कर रहे हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी क्या यह फार्मूला राहुल गांधी प्रियंका गांधी और उनके परिवार पर भी लागू होगा. भारतीय जनता पार्टी भाषण नहीं देती है, बल्कि काम करती है. जाति के आधार पर अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा आदिवासी के नेता मंत्री और मुख्यमंत्री उनके पास हैं.
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार: रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि वह मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचार कर रहे हैं. लोगों से फीडबैक ले रहे हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा ने जनता की सेवा की है. जिसका फीडबैक है कि फिर से भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.