ETV Bharat / state

वृद्ध आश्रम का बुरा हाल, खटमच, काकरोच और मच्छरों से परेशान हैं बुजुर्ग - गोधूलि वृद्धाआश्रम

छिंदवाड़ा में संचालित गोधूलि वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धाश्रम में खटमल, काकरोच और मच्छर बुजुर्गों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं.

वृद्ध आश्रम का बुरा हाल, खटमच, काकरोच और मच्छरों से परेशान हैं बुजुर्ग
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:17 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए खटमल और मच्छर परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. नगर पालिका निगम द्वारा संचालित गोधूलि वृद्ध आश्रम में जिम्मेदारों की लापरवाही से बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया.

वृद्ध आश्रम का बुरा हाल, खटमच, काकरोच और मच्छरों से परेशान हैं बुजुर्ग

गोधूलि वृद्ध आश्रम में 100 से अधिक वृद्धजन रहते हैं. लगातार हो रही बारिश से आश्रम के कमरों में पानी टपक रहा है, जिसके चलते बुजुर्गों के बिस्तर भी गीले हो गए हैं. वहीं खटमल, काकरोच और मच्छर भी परेशानियों का सबब बने हुए हैं.

आश्रम की बदहाली की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने वृद्धजनों की सुध नहीं ली. आश्रम की दुर्दशा अधिकारियों की लापरवाही का जीता जागता सबूत है. आश्रम के वृद्धजनों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन आज तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया.

छिंदवाड़ा। शहर के वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के लिए खटमल और मच्छर परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. नगर पालिका निगम द्वारा संचालित गोधूलि वृद्ध आश्रम में जिम्मेदारों की लापरवाही से बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया.

वृद्ध आश्रम का बुरा हाल, खटमच, काकरोच और मच्छरों से परेशान हैं बुजुर्ग

गोधूलि वृद्ध आश्रम में 100 से अधिक वृद्धजन रहते हैं. लगातार हो रही बारिश से आश्रम के कमरों में पानी टपक रहा है, जिसके चलते बुजुर्गों के बिस्तर भी गीले हो गए हैं. वहीं खटमल, काकरोच और मच्छर भी परेशानियों का सबब बने हुए हैं.

आश्रम की बदहाली की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी ने वृद्धजनों की सुध नहीं ली. आश्रम की दुर्दशा अधिकारियों की लापरवाही का जीता जागता सबूत है. आश्रम के वृद्धजनों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन आज तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया.

Intro:छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा का वृद्धाआश्रम वहाँ पर रहने वालों बुजुर्ग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, अपनों से सताएं लोग सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहें है इस आश्रम में खटमल औऱ मच्छरों की आमद ईस तरह है कि लोगों की नींद हराम कर दिया है
Body: दुनिया में जिसका कोई नहीं होता उसका तो ईश्वर होता है लेकिन वृद्धावस्था में यदि अपने लोग ही किनारा कर ले तो दुख कई गुना बढ़ जाता है ऐसे 100 से अधिक वृद्धजन इन दिनों नगर पालिक निगम द्वारा संचालित गोधूलि वृद्ध आश्रम में तमाम परेशानियों के बीच रहने को मजबूर है लगातार हो रही बारिश से इनके कमरों में बदस्तूर पानी टपक रहा है पानी कमरों में गिरकर इनके बिस्तर को गीला कर दे रहा है जिसके कारण खटमल और कॉकरोच की भारी परेशानी की समस्या से यह वृद्धजन जूझ रहे हैं वृद्धजन अपनी अस्वस्थता से वैसे ही परेशान हैं और इन कठिन परेशानियों से दो-चार होते अक्सर रोते बिलखते भगवान से अंतिम सांस की आरजू मांगते हैं वृद्धजन ये नजारा गोधूलि आश्रम का..... कपड़ों में खटमल चलते बड़े आराम से देखा जा सकता है हर एक वृद्ध केवल और केवल अधिक खटमल और मच्छर की परेशानी से भयंकर परेशान है कई बार इन वृद्ध जनों द्वारा नगर पालिक निगम के अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत की गई लेकिन इनकी दुर्दशा को सुधारने के लिए किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है कहने को छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम स्मार्ट सिटी बनने की ओर है लेकिन नगर पालिक निगम के आयुक्त सहित तमाम कर्मचारी अधिकारियों की उदासीनता का जीता जागता स्वरूप है गोधूलि आश्रम ........ जहां पर वृद्ध अपने जीवन को अंतिम सांस आने की रास्ता देखते हुए जीने मजबूर है ना तो जनप्रतिनिधि इनकी व्यवस्था को दुरुस्त करवा पा रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी..... वास्तव में वृद्धजन बारिश, अव्यवस्था तथा भयंकर खटमल मच्छर के बीच जीने को मजबूर हैं गोधूलि आश्रम के वृद्ध जन बताते हैं की ठंडी, गर्मी, बारिश तीनों मौसम में खटमल की परेशानी सबसे बड़ी है प्रत्येक वृद्ध के बिस्तर में बड़ी संख्या में खटमल है । जिसके कारण उन्हें नींद नहीं आती है ।अधिक बारिश होने के कारण कमरे में छत का पानी टपक रहा है और कमरे के बाहर मच्छरों की भरमार है । Conclusion:ऐसे में हम बुजुर्ग बहुत परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं । वृद्ध आश्रम में अपना जीवन जी रहे वृद्ध यहां तक कहते हैं कि केवल नगर पालिका निगम के अधिकारी झूठा आश्वासन देते हैं कोई व्यवस्था में सुधार नहीं है क्योंकि हम मजबूर हैं इसलिए इस परेशानी से जूझ रहे हैं । नगर पालिक निगम के कर्मचारी खटमल मच्छर तथा छत से पानी टपकने की बात स्वीकार करते हैं और कहते हैं कि शीघ्र ही खटमल मार और मच्छर मार दवाई आएगी तो छिड़काव किया जाएगा आखिरकार वृद्धजन इन विकट परिस्थितियों में अपनी परेशानी किसे बताएं ।
बाइट- द्वारिकाधीश सोनी,अध्यक्ष आश्रम( नीली कपड़े में)
बाइट- रामवृक्ष यादव,जोन प्रभारी नगरनिगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.