छिंदवाड़ा। जिले के छोटा तालाब स्थित लोन में मॉम्स कार्निवल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रेग्नेंट महिलाओं को गर्भवती होने के दौरान घर में रहने के बजाए घूमने-फिरने व व्यायाम करने के लिए कहा गया. इसलिए गर्भवती डॉक्टरों ने रैंप वॉक किया.
महिलाएं प्रेग्नेंट होने के समय कई प्रकार की चीजों से डरती है. बाहर घूमने-फिरने से डरती है. गर्भवती महिलाओं ने इस प्रोगाम के तहत संदेश दिया कि किस प्रकार उन्हें आम जीवन जीना चाहिए. व्यायाम और अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं बाहर घूमने से नहीं डरना चाहिए.