छिंदवाड़ा। देश का अन्नदाता परेशानियों से जूझ रहा है, लेकिन नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला छिंदवाड़ा के सौंसर का है जहां पर कपास बिक्री में आ रही दिक्कतों को लेकर जैसे ही किसानों ने पूर्व कांग्रेस विधायक और विधायक की गाड़ी रोकी तो विधायक तिलमिला उठे और कहा कि बीजेपी की सरकार है जाकर उनसे बात करो.
दरअसल सौसर में कपास बिक्री को लेकर किसान कई दिनों से परेशान हैं. 2 से 3 दिनों तक उन्हें मंडी में रुकना पड़ रहा है. किसानों ने परेशानी को लेकर सड़क से जा रहे पूर्व विधायक अजय चौरे और विधायक विजय चौरे की गाड़ी रोकी, तो विधायक गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने कहा कि जो भी किसान भगवे गमछा डाला हुआ है वह बीजेपी का किसान है. इसलिए उनकी सरकार उनकी समस्या हल करें, कांग्रेस को वह गाली ना दें.
इतना ही नहीं किसानों और अधिकारियों के बीच हो रही तीखी बहस के दौरान सौसर विधायक विजय चौरे ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे. विजय चौरे का कहना है कि कहां है अब यह लोग जो वोट मांगने आ जाते है, लेकिन किसानों की समस्या पर गायब हो जाते हैं.
किसानों ने विधायक और पूर्व विधायक की बातों का विरोध करते हुए कहा कि अगर कोई भी पीला या भगवा गमछा डालता है तो क्या वह किसान नहीं हो जाता है. विधायक की मानसिकता को दिखाता है कि अगर कोई भी किसान भगवा गमछा डाला है तो वह बीजेपी का कैसे हो सकता है. विधायक ने कहा कि कपास खरीदने वाली एजेंसी सीसीआई प्रशासन और कृषि उपज मंडी के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है. जिसके चलते किसानों का कपास यहां पड़ा है और व्यापारी दलालों का पहले खरीदा जा रहा है.