ETV Bharat / state

भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की - छिंदवाड़ा न्यूज

परासिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक को पुलिस ने भूमिपूजन के लिए अंदर नहीं जाने दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई.

Legislator and police busted
विधायक और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:23 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 5:01 PM IST

छिंदवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस विधायक और पुलिस के अधिकारी आमने-सामने आ गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया के 100 बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक सोहन बाल्मिक ने आयोजित किया. लेकिन सुबह से ही प्रशासन ने भूमिपूजन कार्यक्रम को रोकने की तैयारी कर ली थी. प्रशासन ने प्रवेश द्वार के बाहर ही बेरिकेड्स लगाकर विधायक को रोकने का प्रयास किया. विधायक और कार्यकर्ताओं ने भूमिपूजन के लिए अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई.

विधायक और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की
  • यह है पूरा मामला

दरअसल परासिया 14 करोड की लागत से 100 बिस्तर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है. विधायक का कहना है कि इस अस्पताल का ऐलान कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था. लेकिन भाजपा ने इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर श्रेय अपने नाम ले लिया. मैं इस अस्पताल का दौबारा भूमिपूजन करना चाहता था. पुलिस के अधिकारियों ने हमें रोककर धक्का-मुक्की की. कलेक्टर और पुलिस के अधिकारी भाजपा सरकार की ही सुनते है.

उषा ठाकुर ने लाखों रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण

  • विधायक ने सौंपा ज्ञापन

विधायक सोहन वाल्मीक ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कांग्रेस ने किए जा रहे भूमिपूजन को लेकर प्रशासन के द्वारा जो कार्रवाई की गई है. उसकी कड़ी निंदा की बात कही गई है.

छिंदवाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस विधायक और पुलिस के अधिकारी आमने-सामने आ गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया के 100 बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन कार्यक्रम विधायक सोहन बाल्मिक ने आयोजित किया. लेकिन सुबह से ही प्रशासन ने भूमिपूजन कार्यक्रम को रोकने की तैयारी कर ली थी. प्रशासन ने प्रवेश द्वार के बाहर ही बेरिकेड्स लगाकर विधायक को रोकने का प्रयास किया. विधायक और कार्यकर्ताओं ने भूमिपूजन के लिए अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हो गई.

विधायक और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की
  • यह है पूरा मामला

दरअसल परासिया 14 करोड की लागत से 100 बिस्तर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने जा रहा है. विधायक का कहना है कि इस अस्पताल का ऐलान कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था. लेकिन भाजपा ने इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर श्रेय अपने नाम ले लिया. मैं इस अस्पताल का दौबारा भूमिपूजन करना चाहता था. पुलिस के अधिकारियों ने हमें रोककर धक्का-मुक्की की. कलेक्टर और पुलिस के अधिकारी भाजपा सरकार की ही सुनते है.

उषा ठाकुर ने लाखों रुपये की लागत से सांस्कृतिक भवन का किया लोकार्पण

  • विधायक ने सौंपा ज्ञापन

विधायक सोहन वाल्मीक ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कांग्रेस ने किए जा रहे भूमिपूजन को लेकर प्रशासन के द्वारा जो कार्रवाई की गई है. उसकी कड़ी निंदा की बात कही गई है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.