छिंदवाड़ा। जिला प्रशासन एंटी माफिया अभियान चला रहा है. जिसके तहत माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर-4 कुकड़ा जगत में कुख्यात बदमाश शहवाल खान का तीन मंजिला मकान जमींदोज कर दिया गया.
13 आपराधिक मामले दर्ज हैं बिल्डिंग मालिक पर
पुलिस ने बताया कि शहवाल खान पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिन्हें चिन्हित करने के बाद ये कार्रवाई की गई. नगर निगम का कहना है कि बिल्डिंग बनाने की परमिशन प्रथम तल की थी. लेकिन दो तल बिना अनुमति के बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रथम तल के लिए भी नगर निगम का टैक्स कई सालों का बकाया था.
गोपनीय रखी गई थी पूरी कार्रवाई
बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी. जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस व बिजली कंपनी के आला अधिकारी अपने दल-बल के साथ पुलिस लाइन में सुबह इकट्ठे हुए. जैसे ही आला प्रशासनिक अधिकारी खजरी की ओर गए व कुकड़ा जगत क्षेत्र पहुंचे तब जाकर पता चला कि ये कार्रवाई शहवाल खान के घर पर हो रही है. मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहवाल खान को मकान खाली करने के लिए कहा. आनन-फानन में मकान को खाली कराया गया.
तीन जेसीबी की मदद से गिराई गई बिल्डिंग
बिल्डिंग गिराने के लिए प्रशासन ने तीन जेसीबी मंगवाईं. करीब 5 घंटे तक काफी मशक्कत के बाद घर को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार उइके, एसडीएम अतुल सिंह, सीएसपी राहुल कटरे, तहसीलदार के अलावा पुलिस का अमला मौजूद रहा.