छिंदवाड़ा। खाद्य प्रसंस्करण और जल शक्ति केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (union minister prahlad patel in chhindwara) ने तंसरा में मसाला पार्क की यूनिट का उद्घाटन किया. यूनिट का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी बड़े उद्योगपति को जो विदेशों में अपना उद्योग स्थापित करना चाहता हैं, उसे 50 फीसदी आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेगी.
देवगढ़ में बावड़ियों का किया निरीक्षण
केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने गोंड राजाओं के समय में स्थापित ऐतिहासिक किला देवगढ़ (minister prahlad patel in devgarh fort) का निरीक्षण किया. कहा जाता है कि यहां 800 कुआं और 900 बावड़ियां हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने उनके संरक्षण का काम मनरेगा योजना के तहत किया था. इसमें करीब 50 बावड़ियां और कुओं की तलाश की जा चुकी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देवगढ़ वाकई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का क्षेत्र विकसित होना चाहिए.
जब मास्क को लेकर पड़ी सिंधिया की फटकार, तब इमरती देवी बोली- महाराज माफ कर दो
केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि देश से बाहर जाकर कोई उद्योगपति उद्योग स्थापित करना चाहता हैं, तो सरकार आधा पैसा देने को तैयार है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि एकमात्र उनका मंत्रालय है, जो वह कुछ नहीं करता. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि उद्योग सब्सिडी खाने के लिए नहीं लगना चाहिए. बल्कि अगर कोई भी व्यक्ति देश से बाहर जाकर विदेशों में भी अपना उद्योग स्थापित करना चाहता है, तो उसके लिए भारत सरकार 50 फीसदी आर्थिक अनुदान देती है.