छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर जनजातीय कार्य विभाग मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कमलनाथ सरकार की एक साल की उपलब्धियों और चुनौतियों पर चर्चा की.
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि उनकी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रदेश की जनता में विश्वास कायम करना है. पिछले 15 सालों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी, मुख्यमंत्री कमलनाथ के आते ही उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया है.
आदिवासी जनजातियों के लिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मंत्री ओमकार सिंह ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार जो निर्णय नहीं ले सकी थी, उनकी सरकार ने सालभर के भीतर ही ले लिया है. उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों को कर्ज के चंगुल से निजात दिलाई है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ न केवल आदिवासियों के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार जो पिछले 15 सालों में नहीं कर पाई, वह कमलनाथ सरकार ने पिछले एक साल में कर दिखाया है.