ETV Bharat / state

शराब दुकानें बंद करें, बिजली-पानी का बिल और फीस माफ करे सरकारः कांग्रेस - Amarwara Assembly

अमरवाड़ा में शराब दुकानों को बंद करने और बिजली बिलों व पानी के बिल सहित बच्चों की फीस माफ करने को लेकर युवक कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

chhindwara
chhindwara
author img

By

Published : May 15, 2020, 2:54 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम एमआर धुर्वे को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि कोरोना महामारी से संपूर्ण देश और प्रदेश में महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार शराब दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, अतः शराब दुकानों को शीघ्र बंद कराया जाए.

chhindwara
ज्ञापन की प्रति

विगत 3 महीने में इस महामारी के कारण आम जनता, कृषक और मजदूर वर्ग की आय नहीं हो पा रही है. जिसे देखते हुए संपूर्ण जिले के बिजली बिलों, पानी के बिल और बच्चों की फीस माफ करने की मांग की. बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और धमकी दी जा रही है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ज्ञापन सौंपते हुए विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि यदि शासन शीघ्र शराब दुकानों को बंद नहीं कराती है, बिजली-पानी के बिल व बच्चों की फीस माफ नहीं करती है तो युवक कांग्रेस विधानसभा स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम एमआर धुर्वे को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की गई है कि कोरोना महामारी से संपूर्ण देश और प्रदेश में महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार शराब दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है, अतः शराब दुकानों को शीघ्र बंद कराया जाए.

chhindwara
ज्ञापन की प्रति

विगत 3 महीने में इस महामारी के कारण आम जनता, कृषक और मजदूर वर्ग की आय नहीं हो पा रही है. जिसे देखते हुए संपूर्ण जिले के बिजली बिलों, पानी के बिल और बच्चों की फीस माफ करने की मांग की. बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं और धमकी दी जा रही है, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ज्ञापन सौंपते हुए विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कि यदि शासन शीघ्र शराब दुकानों को बंद नहीं कराती है, बिजली-पानी के बिल व बच्चों की फीस माफ नहीं करती है तो युवक कांग्रेस विधानसभा स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.