छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव और सहायक सचिव संगठन ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि पूरे मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति शुरू कर दी गई है पर छिंदवाड़ा जिले में अनुकंपा नियुक्ति नहीं हुई.
सचिव एवं सहायक सचिव ग्राम पंचायतों का स्थानीय निवासी होने से उन्हें सर्वे कार्य करने में काफी दिक्कतें होगीं और पात्र, अपात्र करने की स्थिति में काफी दबाव होगा और सही सत्यापन नहीं कर पाएंगे. सचिव संघ का कहना है कि पूरे मध्यप्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति हो चुकी है पर हमारे जिले में ही नहीं हो पा रही इसको लेकर उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.