छिंदवाड़ा । जिले के जुन्नारदेव विधानसभा के गांव पनारा के ग्रामीण रास्ता बंद होने की शिकायत लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और रास्ता बंद कर बनाई गई बाउंड्री वॉल तोड़ने के लिए ज्ञापन दिया.
छिंदवाड़ा के कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों के एक दल ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने रास्ता बंद कर दीवार खड़ी कर दी है, जिस कारण लगभग 40 से 45 घरों के लोग परेशान हो रहे हैं. उस रास्ते से लोग मंदिर, मस्जिद और छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं. उन्होंने एसडीएम और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि उस बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया जाए, जिससे यातायात सुगम रूप से चल पाए.