छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते मार्केट में लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई थी. वहीं अब हरितालिका व्रत और गणेश के त्यौहार को देखते हुए मार्केट में रौनक दिखने लगी है. वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का पालन करते हुए खरीददारी कर रहे हैं. आज हरितालिका व्रत है, जिसके चलते बाजारों में रौनक दिख रही है.
हरितालिका व्रत का महत्व
सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को बनाए रखने के लिए और अविवाहित युक्तियां अपने मन मुताबिक वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं. ऐसा माना जाता है कि सर्वप्रथम इस व्रत को माता पार्वती ने शिव शंकर के लिए रखा था, इस दिन विशेष रूप से गौरी शंकर का पूजन किया जाता है. इसके साथ पार्वती जी को सुहाग का सारा सामान भी चढ़ाया जाता है. बहुत सी महिलाएं इस दिन बिना पानी अन्य खाए पूरा दिन व्रत रखती हैं और शिव पार्वती की उपासना करती हैं. रात भर जागकर महिलाएं भजन गाती हैं.