ETV Bharat / state

Malmas 2023: इस बार 8 सावन सोमवार, 5 महीनों का चतुर्मास, इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य - मलमास 2023 प्रारंभ और समाप्ति तिथि

भगवान शिव की आराधना करने के लिए सावन सबसे पवित्र महीना माना जाता है इस बार शिव जी के भक्तों को एक नहीं बल्कि 2 सावन में भक्ति करने का मौका मिलेगा क्योंकि साल 2023 में सावन 2 महीने यानि 60 दिनों का रहेगा. आखिर क्यों बना है ऐसा संयोग और क्या होगा फायदा, जानें महामंडलेश्वर 108 ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव आलोणी से.

malmas 2023
मलमास का राशियों पर प्रभाव
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 11:08 PM IST

छिंदवाड़ा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष सावन माह के बीच में ही मलमास पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव अलोणी ने बताया कि दो दशक यानि 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि इस बार 60 दिनों का सावन होगा. मलमास के कारण साल 2023 में व्रत और त्यौहार देरी से मनाए जाएंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग इसके पहले साल 2004 में बना था. अंग्रेजी कैलेंडर का साल 2023 भारतीय पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2080 होगा. अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर अगर माना जाए तो सावन 60 दिनों का है. पंचांग के हिसाब से सावन माह का कृष्ण पक्ष 4 जुलाई से 17 जुलाई तक है इसके बाद 18 जुलाई से मलमास लग जाएगा और यह 16 अगस्त तक रहेगा.

हर तीसरे साल पर हिंदी पंचांग में एक अधिक माह जुड़ता है जिसे मलमास (अधिमास) कहते हैं. एक सूर्य वर्ष में 365 दिन और 6 घंटे का होता है जबकि एक चंद्र वर्ष 354 दिन का होता है. इस तरह से सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष के अंतर को खत्म करने के लिए हर तीसरे साल पर एक चंद्रमाह बढ़ जाता है और यह बड़ा हुआ मास मलमास कहलाता है मलमास में कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं.

8 सावन सोमवार और 5 माह का होगा चतुर्मास: मलमास होने के कारण इस साल 2023 में चतुर्मास 5 महीने का होगा क्योंकि सावन माह में ही मलमास यानी पुरुषोत्तम माह जुड़ा है. भगवान विष्णु 5 माह तक योग निद्रा में रहेंगे. इस वजह से 5 माह तक कोई भी शुभ कार्य से विवाह मुंडन गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे हालांकि 60 दिनों का सावन होने की वजह से 8 सावन सोमवार होंगे, जिसमें शिव जी की भक्ति करने के लिए भक्तों को अवसर मिलेगा.

60 दिन के सावन में किसके खुलेंगे भाग्य

मेष राशि: मलमास का सावन मेष राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. इस राशि वालों को धन की वृद्धि होगी रुके हुए काम पूरे होंगे और सावन सोमवार का व्रत इनके लिए फलदाई होगा.

वृष राशि: लोगों के लिए सावन सोमवार में हर दिन भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से विशेष लाभ होगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. इस राशि वालों के सारे सपने पूरे होंगे, सावन में बंगला गाड़ी कार मिलने के आसार हैं.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों में 60 दिन का सावन भगवान शिव के भक्तों के लिए काफी फलदाई होगा, हर दिन भगवान का जलाभिषेक विशेष कृपा बरसाएगा.

सिंह राशि: इस राशि वालों पर भगवान से मेहरबान रहेंगे. जिससे अपने सभी कामों को सही से कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है.

Also Read

कन्या राशि: रुके कामों की बाधा हटेगी, जमीन जायदाद के व्यापार में फायदा होगा.

तुला राशि: 8 सावन सोमवार किस्मत के द्वार खोलने वाले होंगे, 8 सावन सोमवार के व्रत और अभिषेक से अत्यधिक लाभ होगा.

वृश्चिक राशि: वालों के लिए ऐसा बंद शुभ रहेगा नए अवसर मिलेंगे धन वृद्धि की प्रबल संभावना है.

धनु राशि: जातकों के लिए सावन में अपने करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. नई नौकरी और वेतन में वृद्धि हो सकती है बिजनेस में सफलता के आसार रहेंगी.

मकर राशि: सावन में शिव जलाभिषेक करना अति लाभदायक होगा.

कुंभ राशि: जातकों को भगवान शंकर को हर दिन ओम नमः शिवाय लिखकर 108 बेलपत्र चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होगी और रुके कामों की बाधाएं हटेगी.

मीन राशि: जातकों को रूद्र अभिषेक करने से भगवान की विशेष कृपा होगी, आर्थिक वृद्धि के साथ ही जमीन जायदाद के मामलों में इजाफा होगा.

छिंदवाड़ा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष सावन माह के बीच में ही मलमास पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव अलोणी ने बताया कि दो दशक यानि 19 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है कि इस बार 60 दिनों का सावन होगा. मलमास के कारण साल 2023 में व्रत और त्यौहार देरी से मनाए जाएंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग इसके पहले साल 2004 में बना था. अंग्रेजी कैलेंडर का साल 2023 भारतीय पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2080 होगा. अंग्रेजी कैलेंडर के आधार पर अगर माना जाए तो सावन 60 दिनों का है. पंचांग के हिसाब से सावन माह का कृष्ण पक्ष 4 जुलाई से 17 जुलाई तक है इसके बाद 18 जुलाई से मलमास लग जाएगा और यह 16 अगस्त तक रहेगा.

हर तीसरे साल पर हिंदी पंचांग में एक अधिक माह जुड़ता है जिसे मलमास (अधिमास) कहते हैं. एक सूर्य वर्ष में 365 दिन और 6 घंटे का होता है जबकि एक चंद्र वर्ष 354 दिन का होता है. इस तरह से सूर्य वर्ष और चंद्र वर्ष के अंतर को खत्म करने के लिए हर तीसरे साल पर एक चंद्रमाह बढ़ जाता है और यह बड़ा हुआ मास मलमास कहलाता है मलमास में कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं.

8 सावन सोमवार और 5 माह का होगा चतुर्मास: मलमास होने के कारण इस साल 2023 में चतुर्मास 5 महीने का होगा क्योंकि सावन माह में ही मलमास यानी पुरुषोत्तम माह जुड़ा है. भगवान विष्णु 5 माह तक योग निद्रा में रहेंगे. इस वजह से 5 माह तक कोई भी शुभ कार्य से विवाह मुंडन गृह प्रवेश आदि नहीं होंगे हालांकि 60 दिनों का सावन होने की वजह से 8 सावन सोमवार होंगे, जिसमें शिव जी की भक्ति करने के लिए भक्तों को अवसर मिलेगा.

60 दिन के सावन में किसके खुलेंगे भाग्य

मेष राशि: मलमास का सावन मेष राशि वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. इस राशि वालों को धन की वृद्धि होगी रुके हुए काम पूरे होंगे और सावन सोमवार का व्रत इनके लिए फलदाई होगा.

वृष राशि: लोगों के लिए सावन सोमवार में हर दिन भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से विशेष लाभ होगा.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों पर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा रहेगी. इस राशि वालों के सारे सपने पूरे होंगे, सावन में बंगला गाड़ी कार मिलने के आसार हैं.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों में 60 दिन का सावन भगवान शिव के भक्तों के लिए काफी फलदाई होगा, हर दिन भगवान का जलाभिषेक विशेष कृपा बरसाएगा.

सिंह राशि: इस राशि वालों पर भगवान से मेहरबान रहेंगे. जिससे अपने सभी कामों को सही से कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है.

Also Read

कन्या राशि: रुके कामों की बाधा हटेगी, जमीन जायदाद के व्यापार में फायदा होगा.

तुला राशि: 8 सावन सोमवार किस्मत के द्वार खोलने वाले होंगे, 8 सावन सोमवार के व्रत और अभिषेक से अत्यधिक लाभ होगा.

वृश्चिक राशि: वालों के लिए ऐसा बंद शुभ रहेगा नए अवसर मिलेंगे धन वृद्धि की प्रबल संभावना है.

धनु राशि: जातकों के लिए सावन में अपने करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. नई नौकरी और वेतन में वृद्धि हो सकती है बिजनेस में सफलता के आसार रहेंगी.

मकर राशि: सावन में शिव जलाभिषेक करना अति लाभदायक होगा.

कुंभ राशि: जातकों को भगवान शंकर को हर दिन ओम नमः शिवाय लिखकर 108 बेलपत्र चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी होगी और रुके कामों की बाधाएं हटेगी.

मीन राशि: जातकों को रूद्र अभिषेक करने से भगवान की विशेष कृपा होगी, आर्थिक वृद्धि के साथ ही जमीन जायदाद के मामलों में इजाफा होगा.

Last Updated : Jun 14, 2023, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.