छिंदवाड़ा। जिले के उत्कृष्ट विद्यालय में मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों में पारंपरिक ऊर्जा और गैर पारंपरिक ऊर्जा पर जमकर वाद विवाद हुआ. मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के द्वारा अक्षय ऊर्जा दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है. लेकिन स्कूलों में परीक्षा के चलते यह आयोजन आज किया गया.
कार्यक्रम में बच्चों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और गैर परंपरागत ऊर्जा के ऊपर वाद विवाद प्रतियोगिता में जमकर बहस हुई. साथ ही अधिकारी ने बच्चों को पारंपरिक ऊर्जा संसाधन और गैर पारंपरिक ऊर्जा के बारे में जानकारी दी. जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी के तत्वाधान में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.