मण्डला। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है, ऐसे में कांग्रेस पूरी तरह से वोटर्स को साथने में जुटी है. अब इस मामले में पीसीसी चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कहने पर छिंदवाड़ा से मध्य प्रदेश कांग्रेस वन अधिकार यात्रा का शुभारंभ किया. इस सिलसिले में यात्रा का आज मंडला जिले के नैनपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आगमन हुआ.
यात्रा आगमन की अगुवाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरजू तिवारी और नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण पंजवानी की तरफ से की गई. मध्य प्रदेश वन अधिकार यात्रा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस.पी.एस तिवारी ने बताया- जिले के वनांचल इलाके में रहने वाले आदिवासी और गैर आदिवासी लोगों को सरकार की तरफ से अधिकार नहीं दिया जा रहा. ये सभी वन संपदा पर आश्रित हैं.
उन्होंने बताया- "इससे आदिवासी और गैर आदिवासी लोगों की उन्नति नहीं हो पा रही है. इस वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद किए गए वादों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश से इस यात्रा को शुरु किया गया है."
ये भी पढ़ें... |
यात्रा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी एस तिवारी ने नैनपुर पुलिस थाना परिसर के सामने नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति की जिला बनाने की मांग को समर्थन भी दिया.
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. मध्य प्रदेश कांग्रेस वन अधिकार यात्रा नैनपुर से डिठोरी पहुंची, जहां सभी प्रतिनिधियों ने राजा शंकर शाह और राजा रघुनाथ शाह की प्रतिमा में माल्यार्पण किया. इसके बाद एक जनसभा भी आयोजित की गई.