छिंदवाड़ा। जिले में देर रात घर में घुसकर किसान की हत्या और लूट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दर्जन भर नकाबपोशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना में नगदी और जेवरात की लूट हुई है. मामला उमरानाला चौकी के उमरिया गांव का है. किसान की हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी पत्नी से चाय बनवाकर पी और लाश के सामने बैठकर शराब भी पी.
पूरा मामला छिंदवाड़ा के उमरिया गांव का है जहां फकीरा पाठे अपने खेत में मकान बनाकर रहता था. देर रात करीब 10 से 12 नकाबपोश बदमाश पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम देने लगे, जब इस बात का विरोध घर के मुखिया फकीरा ने किया तो उस पर डकैतों ने रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वारदात के दौरान आरोपियों ने परिवार को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा.
परिजनों के मुताबिक रात करीब एक बजे एक दर्जन नकाबपोश उनके घर में पीछे का दरवाजा तोड़कर घुसे और घर की महिला को एक कमरे में और बाकी लोगों को दूसरे कमरे में बंधक बना लिया था और पूरे घर की तलाशी की घटना के बाद जहां परिजनों का बुरा हाल है तो वहीं पुलिस के सामने ये घटना चुनौती बन गई है क्योंकि लगातार दो दिनों से छिंदवाड़ा में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी आई है. गुरूवार को भी जुन्नारदेव में तीन एटीएम को चोरों ने निशाना बनाकर करीब 67 लाख रुपए चोरी किए थे.
लाश के सामने बैठकर की चाय और शराब की पार्टी
पीड़िता ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने महिला से चाय बनाने की डिमांड की, जिसके बाद महिला ने चाय बना कर दी कुछ लोगों ने चाय पी और कुछ लोगों ने लाश के सामने बैठकर ही शराब भी पी.