छिन्दवाड़ा। दवा दुकानों की अनियमितताओं को लेकर औषधि निरीक्षक द्वारा दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया था. जांच के दौरान दवा दुकानों में मिली अनियमितताओं पर संचालकों को नोटिस जारी किए थे. साथ ही अनियमितताओं को लेकर एक दवा दुकानदार का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है.
इन्दौर: दवा की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
4 दिनों के लिए सस्पेंड किया लाइसेंस
औषधि निरीक्षक विवेकानंद यादव ने बताया कि दवा दुकानों में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संचार कॉलोनी स्थित संदीप पोल्ट्री मेडिसिन शॉप के संचालक को नोटिस जारी किया गया था. संचालक द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर फर्म का ड्रग लाइसेंस 4 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है. इसी तरह चौरई वार्ड नंबर 10 स्थित मैसर्स श्री निवास मेडिकल स्टोर के संचालक ने कुछ बिल प्रस्तुत नहीं किए थे, जिस वजह से फर्म के संचालक को नोटिस जारी किया गया है.