ETV Bharat / state

प्रदेश की पहली केन्द्रीकृत रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 2:18 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:12 AM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 फरवरी को छिंदवाड़ा के भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश की पहली केन्द्रीकृत रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे.

Chief Minister Kamal Nath to perform Bhoomipujan of kitchen 'Akshaya Patra Megha Kitchen'
रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में 20 फरवरी को भरता देव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे. अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित किए जाने वाले इस रसोईघर के माध्यम से आगामी शिक्षण सत्र में जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन वितरित किया जाएगा.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन दिया जा रहा है. इसी तारतम्य में नगर निगम छिन्दवाड़ा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालाओं के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का काम अब अक्षय पात्र फाउण्डेशन बैंगलुरू द्वारा किया जाएगा.

ये फाउण्डेशन हाईटेक किचन में भोजन तैयार कर रोजाना एक निश्चित समय पर मेन्यू के मुताबिक उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट भोजन विद्यार्थियों को देगी. अक्षय पात्र फाउण्डेशन 12 राज्यों में 13 हजार 800 से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 16 लाख विद्यार्थियों को हर दिन मध्याह्न भोजन दे रहा है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रभारी मंत्री सुखदेव पासे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में 20 फरवरी को भरता देव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर 'अक्षय पात्र मेघा किचन' का भूमिपूजन करेंगे. अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा संचालित किए जाने वाले इस रसोईघर के माध्यम से आगामी शिक्षण सत्र में जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों को उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन वितरित किया जाएगा.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन दिया जा रहा है. इसी तारतम्य में नगर निगम छिन्दवाड़ा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शालाओं के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का काम अब अक्षय पात्र फाउण्डेशन बैंगलुरू द्वारा किया जाएगा.

ये फाउण्डेशन हाईटेक किचन में भोजन तैयार कर रोजाना एक निश्चित समय पर मेन्यू के मुताबिक उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट भोजन विद्यार्थियों को देगी. अक्षय पात्र फाउण्डेशन 12 राज्यों में 13 हजार 800 से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 16 लाख विद्यार्थियों को हर दिन मध्याह्न भोजन दे रहा है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं प्रभारी मंत्री सुखदेव पासे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.