छिन्दवाड़ा। कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई 12वीं परीक्षा के रद्द करने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. इसको लेकर छिंदवाड़ा के छात्रों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.
होनहार छात्रों के लिए बने नियम
12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से निपटना सबसे बड़ी चुनौती थी और सरकार अगर परीक्षा कराती तो मामले बढ़ने की आशंका है. ऐसे में परीक्षा रद्द करना सरकार का अच्छा फैसला है, लेकिन जो बच्चे लगातार पढ़ाई करते हैं उनके बारहवीं की मार्किंग के हिसाब से कई कॉलेजों में एडमिशन की उम्मीद रहती है. इसलिए सरकार को ऐसी कोई योजना बनानी चाहिए ताकि होनहार बच्चों का नुकसान ना हो और एक अलग से परीक्षा ली जा सके.
मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए पास होंगे 12वीं के छात्र
जिले में 12वीं के 25,338 छात्र
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरगढे ने बताया कि छिन्दवाड़ा जिले में कुल 25 हजार 338 छात्र 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थे, जिनकी परीक्षा सरकार ने रदद् की है. हालांकि उन्होंने बताया कि बच्चों को किस तरीके से प्रमोशन दिया जाएगा इसका अभी कोई आदेश नहीं आया है.