छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए बयान पर पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निशाना साधा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सड़क छाप गुंडों की भाषा बोलने लगे हैं. यह मध्यप्रदेश की 8 करोड़ की जनता का अपमान है. कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज ने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है. इन 18 सालों में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है.
सीएम की कुर्सी पर बैठा कुंठित विचारों का व्यक्ति: कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे. आज आपने मुझे पागल कहा है. पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है. उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं. वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है. मुझे अपने अपमान की फिक्र नहीं है. मैं तो पिछले 44 साल से मध्य प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूं और आखिरी सांस तक करता रहूंगा, लेकिन मुझे दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है. ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की 8 करोड़ जनता का अपमान है.
-
शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे अपने अपमान की…
">शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2023
मुझे अपने अपमान की…शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा है। पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं। वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 7, 2023
मुझे अपने अपमान की…
राजनीति से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें |
इतिहास शिवराज को माफ नहीं करेगा: कमलनाथ ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप का षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा. मध्य प्रदेश शांति का टापू था और रहेगा. आपने अपने 18 साल के कुशासन में मध्यप्रदेश की शांति भंग कर दी है. जब आप सुबह मीडिया से मुखातिब होकर मुझे गालियां दे रहे थे, तब भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर हजारों कर्मचारी आप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. आपने नौजवानों से रोजगार छीन लिया, किसानों से उपज का सही मूल्य छीन लिया है, बहनों से उनकी सुरक्षा छीन ली, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासियों से सामाजिक न्याय छीन लिया. पिछड़ा वर्ग से कांग्रेस का दिया आरक्षण छीन लिया. सामान्य वर्ग से विकास की संभावनाएं छीन ली हैं. आपने हर वर्ग के जीवन से सुख शांति का हरण कर लिया है. आपने 18 साल में पूरी एक पीढ़ी बर्बाद कर दी है. इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा.
क्या बोले थे शिवराज: दरअसल कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के अस्तित्व को खत्म करने और गड्ढा खोदकर गाड़ देने की बात कही थी. इसके बाद फिर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ पर अब उम्र हावी होने लगी है. इन्हीं के जवाब में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया है.