छिंदवाड़ा। जिले के सौसर के गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज गांव-गांव में तनाव है. जाति के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है. पंजाब में खालिस्तान के नारे लग रहे हैं. तमिलनाडु में हिन्दी पर विवाद हो रहा है और इन मूल समस्याओं से हटकर भाजपा के तथाकथित नेता ना जाने देश को कहां ले जा रहे हैं. ये कलाकारी की राजनीति, गुमराह करने की राजनीति कर जनता को धोखा दे रहे हैं. आपको देश की संस्कृति और संविधान का रक्षक बनना होगा. हम अपने नैतिक मूल्यों की राह पर चलेंगे या फिर दूसरा रास्ता अपनाना होगा.
षडयंत्र करने बनाई बीजेपी ने सरकार: कमलनाथ ने कहा कि आपको यह फैसला करना है, हम कैसे भविष्य को चुनें जिसमें सब सुरक्षित हों. हमारा जिला प्रदेश के अन्य जिलों से अलग है. इसकी अलग पहचान है. लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ती इन समाज विरोधी ताकतों से सावधान रहना होगा. उन्होंने शिवराज सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश में 15 वर्षों के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी. जो प्रदेश भाजपा के राज में किसानों की आत्महत्या में नम्बर वन, बेरोजगारी में नम्बर वन, महिला अपराध में नम्बर वन बन चुका था. ऐसा प्रदेश हमें सौंपा गया लेकिन हमने फिर भी धीरे-धीरे प्रदेश को पटरी पर लाने का प्रयास किया. किसानों का कर्ज माफ किया, कृषि क्षेत्र में क्रांति आई. बिजली बिल, पेंशन, गौशाला सहित अनेकों क्षेत्र में काम शुरू हुआ.
सौदेबाजी की राजनीति नहीं करता : कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान सबसे अधिक नौजवानों के लिये योजनाएं बनाईं परन्तु सत्ता के सौदेबाजों को यह रास नहीं आया. फिर जमकर सौदेबाजी कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी. कमलनाथ ने कहा कि मैं भी सौदेबाजी की राजनीति कर सकता था. लेकिन मैंने हर चुनौतियों का सामना किया. मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश की पहचान सौदेबाजी की सरकार के रूप में हो. यह कठिन निर्णय लेने की ताकत भी मुझे मेरे जिले की जनता ने अपना प्यार, विश्वास शक्ति देकर दी है. कमलनाथ ने विभिन्न आपदाओं से जूझ रहे किसानों और बेरोजगार भटक रहे नौजवानों की चिंता करते हुये कहा कि इनके कल्याण और भविष्य के लिये भाजपा सरकार के पास कभी कोई योजना नहीं है. केवल झूठी घोषणाओं से इन्हें बहलाते रहे हैं.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
सीएम शिवराज पर नकुलनाथ का पलटवार : छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड के ग्राम चांवलपानी में सांसद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिनों दी गई धमकी पर पलटवार किया है. कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांग्रेस और कमलनाथ को यहीं गाड़ देंगे. इस पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति जोडऩे की है और कांग्रेस की भाषा शालीन है. यही हमारे संस्कार हैं. मुख्यमंत्री की चुनौती का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि छह महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से आयेगी, तब हम पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महिला अपराध, महंगाई व बढ़े बिजली के बिलों सहित अन्य समस्याओं को गाड़ देंगे.