छिंदवाड़ा। विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस की जीत के बाद आभार प्रदर्शन करने पूर्व सीएम कमलनाथ जुन्नारदेव पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि ''जिस तरह से आपने अपना सर्वस्य लगाकर कांग्रेस को विजय दिलाई है, यह बात जिले की राजनीति के लिये एक इतिहास बन गई है कि जहां प्यार, विश्वास एकता और समर्पण होता है उस परिवार की एकता को कोई तोड़ नहीं सकता.''
देश में छिंदवाड़ा की अलग पहचान: जुन्नारदेव की जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''आप सभी के इसी विश्वास की बदौलत देश में छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है. छिंदवाड़ा का कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण प्रदेश और देश में सीना तानकर चलता है, उसे सर झुकाने की जरूरत नहीं है.'' कमलनाथ ने कुछ पुरानी यादें दोहराते हुए कहा कि ''मैं उस दौर में आया जब कोयलांचल में खदाने बंद हो रही थीं. हमने नये सिरे से काम किया, नई खदानें खुली, कोलवासरी बनवाई और खदानों का अस्तित्व बचाये रखने की पूरी कोशिश की. आज हमारे गांव नगर और नगर बड़े नगर बन गये हैं यह आपके द्वारा पिछले 43 वर्षों से दी गई बल और शक्ति का परिणाम है.''
मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं: कमलनाथ ने प्रदेश की राजनैतिक और सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि ''अब तक प्रदेश की सरकार पैसा दो काम लो की तर्ज पर चलती रही है. मध्य प्रदेश में कोई निवेश नहीं है और वो इसीलिये कि निवेश वहां आता है जहां विश्वास होता है और यही वजह है कि निवेशक मध्य प्रदेश की जगह महाराष्ट्र में उद्योग लगाना पसंद करते हैं.'' कमलनाथ ने कहा कि ''हमें भी अब अपनी सोच बदलनी होगी.'' उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे छिंदवाड़ा में लगाये गये ट्रेनिंग सेंटर का भरपूर लाभ लें.''
हिसाब बराबर करने का समय आ गया है: सांसद नकुलनाथ ने कहा कि ''मुझे बताया गया है कि प्रदेश के परिणामों के बाद हमारे युवा साथी कुछ निराश हैं, कुछ उदास हैं, तो मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि पिछले 40 साल से कमलनाथ आपके सांसद रहे, पिछले साढ़े चार सालों से मैं आपका सांसद हूं. इसीलिये किसी तरह की कोई भी चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है. कुछ नहीं बिगड़ा है जनता के काम उसी रफ्तार से होंगे और मैं विश्वास दिलाता हूं कि दुगनी रफ्तार से होंगे.''
Also Read: |
बदला लेने का समय आ गया है: सांसद ने कहा कि ''हमने ऐतिहासिक जंग जीती है. यदि मन में कुछ मलाल है तो आप इसे चुनौती के रूप में स्वीकारें कि अब बदला लेने का समय आ गया है. हम आने वाले लोकसभा चुनाव में हिसाब बराबर करके रहेंगे.'' खदानें बंद होने और वेकोलि की भूमि विवाद पर उन्होंने कहा कि ''आप चिन्ता ना करें, आवश्यकता पड़ने पर कमलनाथ और मैं सीएम से बात करेंगे.'' जुन्नारदेव में आयोजित इस धन्यवाद सभा में जामई-दमुआ सहित विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिक उपस्थित हुए.
महिला कांग्रेस ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत: शिकारपुर स्थित हेलीपैड से लेकर नकुल-कमलनाथ के निवास तक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध होकर नेताद्वय का स्वागत किया. कमलनाथ व नकुलनाथ के निज निवास पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने नेताद्वय का तिलक कर आत्मिक स्वागत किया.