छिंदवाड़ा। मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम हीरावाड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''जिले व प्रदेश का नक्शा आपके सामने हैं कि किस तरह से हमने यह विकास का रास्ता तय किया है. बुजुर्गों ने बिना बिजली, पानी, सड़क के अपना जीवन गुजार दिया. परन्तु आज की युवा पीढ़ी में एक तड़प है उसे कुछ नहीं सिर्फ हाथों को काम चाहिए. हमने वादे निभाये हैं, किसानों का कर्जा माफ हुआ, एक हजार गौशालाएं बनी और भी वचन पूरे होते परन्तु भाजपा ने खरीद फरोख्त कर सरकार गिरा दी. मैं सौदे की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था.'' कमलनाथ ने आगे कहा कि ''हमारे जिले का आदिवासी समाज बहुत जागरूक है, वह भाजपा की कलाकारी की राजनीति को समझता है. इस चुनाव में भी भाजपा आदिवासी समाज की आड़ में गोंडवाना को आगे करेगी इससे सावधान रहना होगा.''
![Kamal Nath in Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-03-public-meeting-kamalnath-dry-7204291_26052023231831_2605f_1685123311_65.jpg)
युवाओं का भविष्य खतरे में, हमे बचाना होगा: बिछुआ विकासखण्ड के ग्राम कढैया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''जिले में बहुत परिवर्तन आया है. पुरानी पीढ़ी गवाह है कि हर्रई, बिछुआ व तामिया सहित अन्य ब्लॉकों की स्थिति क्या थी और आज पातालकोट के आदिवासी जीन्स टी शर्ट पहन रहे हैं. परन्तु फिर भी हमारे युवा अपने अधिकारों से वंचित हैं. इनका भविष्य अंधकार में है और इसकी सबसे ज्यादा पीड़ा वे मातायें झेल रही है जिन्होंने इन्हें बड़ी तकलीफों में पाल पोसकर बड़ा किया है.'' कमलनाथ ने कहा कि ''यह युवा पीढ़ी हमारे प्रदेश व देश का भविष्य है और इनका भविष्य बचना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है.''
सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का होगा काम: हर्रई विकासखण्ड के ग्राम कमकासुर में आयोजित सभा में सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस सरकारों द्वारा आदिवासियों के हितों में किये गये कार्य व बनाये गये कानूनों की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर नकुलनाथ ने कहा कि ''यह हमारे देश की स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निर्णय व उनकी घोषणा थी कि आदिवासियों की जमीनों पर कोई अपना हक नहीं जता सकता. जिसके परिणाम स्वरूप ही आज आदिवासी समाज की जमीनें सुरक्षित हैं.'' उन्होंने कहा कि ''आदिवासियों को दिया जाने वाला आरक्षण भी कांग्रेस की देन है जिसके परिणाम स्वरूप वे आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर शासकीय सेवाओं में ऊंचे पदों पर आसीन हैं. कांग्रेस ने समाज के हर क्षेत्र में आदिवासियों के हितों की चिंता कर उनके जीवन स्तर को उठाया है.'' नकुलनाथ ने आगे कहा कि ''आपका और नाथ परिवार का 42 वर्ष पुराना नाता है. पूर्ण विश्वास है कि आप अपना प्यार और आशीर्वाद यूं ही बनाये रखेंगे.''
आपकी निष्ठा यहां खींचकर लाई है: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागपुर रोड स्थित रॉयल मोती पैलेस में आयोजित शहर के जोन प्रभारियों, सह जोन प्रभारियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि ''आपकी ईमानदारी और निष्ठा की परीक्षा 5 महीने बाद विधानसभा चुनाव में होगी, जो जितनी ईमानदारी से काम करेगा उसका रिजल्ट सामने आएगा. यहां आपको कोई ठेका नहीं मिलने वाला है.''
![BJP will take Gondwana forward](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-02-kamalnath-meet-worker-dry-7204291_26052023230835_2605f_1685122715_1025.jpg)
मनभेद और मतभेद भुलाकर करें काम: कमलनाथ ने कहा कि ''आप सभी की निष्ठा की परीक्षा आगामी पांच माह में होगी. इसीलिए आप सभी को मनभेद और मतभेद को भूलकर काम करना होगा.'' कमलनाथ ने कहा कि ''आज कोई परंपरागत मकान, वार्ड और गांव कांग्रेस और भाजपा का नहीं है. बदलते राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाकर काम करना होगा. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एक ही रणनीति सभी जगह काम नहीं आएगी.'' उन्होंने नई टीम बनाने हेतु बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेने की सलाह भी दी.