ETV Bharat / state

प्रतिबंधित कपास बीज के मामले में पांढुर्णा पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, दुकानदारों में मचा हड़कंप

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा पूछताछ करने पहुंची महाराष्ट्र की जलालखेड़ा पुलिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित कपास बीज के खरीद-फरोख्त के मामले में जलालखेड़ा पुलिस पांढुर्णा पहुंची है.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:56 PM IST

Jalalkheda police of Maharashtra reached Pandhurna case of banned cotton seed
पांढुर्णा पहुंची महाराष्ट्र की जलालखेड़ा पुलिस

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में प्रतिबंधित बीज के मामले की जांच करने महाराष्ट्र के जलालखेड़ा पुलिस पांढुर्णा पहुंची. जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक जलालखेड़ा के जिस किसान के पास प्रतिबंधित कपास बीज जब्त किया गया है वह बीज पांढुर्णा की एक दुकान से खरीदा गया था.

जलालखेड़ा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक आरएल सोनवणे ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया कि लगभग 20 दिन पहले कृषि विभाग नरखेड़ की टीम ने किसान विनायक माहुरिया के घर दबिश दी थी. जहां कपास की 103 प्रतिबंधित बैग जब्त की गई थी. जबकि उसका विक्रय प्रतिबंधित है, फिर भी उसे गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है.


आरोपी किसान जलालखेड़ा निवासी विनायक माहुरिया पर प्रतिबंधित बीज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ में पता चला कि प्रतिबंधित कपास का बीज पांढुर्णा से खरीदा गया था .जिसको लेकर बुधवार को आरोपी किसान को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पांढुर्णा जांच करने पहुंची, लेकिन जांच में महाराष्ट्र पुलिस को कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिलने से वापस जलालखेड़ा रवाना हो गई.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में प्रतिबंधित बीज के मामले की जांच करने महाराष्ट्र के जलालखेड़ा पुलिस पांढुर्णा पहुंची. जिसके चलते दुकानदारों में हड़कंप मच गया. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक जलालखेड़ा के जिस किसान के पास प्रतिबंधित कपास बीज जब्त किया गया है वह बीज पांढुर्णा की एक दुकान से खरीदा गया था.

जलालखेड़ा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक आरएल सोनवणे ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान बताया कि लगभग 20 दिन पहले कृषि विभाग नरखेड़ की टीम ने किसान विनायक माहुरिया के घर दबिश दी थी. जहां कपास की 103 प्रतिबंधित बैग जब्त की गई थी. जबकि उसका विक्रय प्रतिबंधित है, फिर भी उसे गुपचुप तरीके से बेचा जा रहा है.


आरोपी किसान जलालखेड़ा निवासी विनायक माहुरिया पर प्रतिबंधित बीज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ में पता चला कि प्रतिबंधित कपास का बीज पांढुर्णा से खरीदा गया था .जिसको लेकर बुधवार को आरोपी किसान को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पांढुर्णा जांच करने पहुंची, लेकिन जांच में महाराष्ट्र पुलिस को कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिलने से वापस जलालखेड़ा रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.