ETV Bharat / state

सूखे कुएं में गिरा सियार, प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

छिंदवाड़ा में नरसिंहपुर रोड पर खापाभाट चोर मंदिर के पीछे बने सूखे कुएं में एक सियार गिर गया. जिसे प्रशासन ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

Jackal dropped in a dry well
सूखे कुएं में गिरा सियार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 2:29 AM IST

छिन्दवाड़ा। नरसिंहपुर रोड पर खापाभाट चोर मंदिर के पीछे बने कुएं में एक सियार गिर गया. जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है सियार दो दिन पहले कुएं में गिरा था. स्थानीय लोगों ने जब सुबह उसके रोने की आवाज सुनी तो सूचना नगर निगम को दी गई.

Jackal dropped in a dry well
सूखे कुएं में गिरा सियार

सर्प मित्र हेमंत गोदरे सूखे कुएं में उतरे और खोज बीन करने पर सियार नहीं दिखा फिर फ़ायरबिग्रेट से कुएं की खोह में पानी की तेज फुआरें छोड़ी गई जिसके कारण सियार खोह से बाहर आ गया. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सियार को कुशलता पूर्वक पकड़ा और बोरे में भरकर कुएं से बाहर निकाला गया.

छिन्दवाड़ा। नरसिंहपुर रोड पर खापाभाट चोर मंदिर के पीछे बने कुएं में एक सियार गिर गया. जिसे तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है सियार दो दिन पहले कुएं में गिरा था. स्थानीय लोगों ने जब सुबह उसके रोने की आवाज सुनी तो सूचना नगर निगम को दी गई.

Jackal dropped in a dry well
सूखे कुएं में गिरा सियार

सर्प मित्र हेमंत गोदरे सूखे कुएं में उतरे और खोज बीन करने पर सियार नहीं दिखा फिर फ़ायरबिग्रेट से कुएं की खोह में पानी की तेज फुआरें छोड़ी गई जिसके कारण सियार खोह से बाहर आ गया. तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सियार को कुशलता पूर्वक पकड़ा और बोरे में भरकर कुएं से बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.