छिंदवाड़ा। जबलपुर संभाग के कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब के बारे में ली जानकारी. साथ ही कमिश्नर ने संंबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए.
छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए जबलपुर संभाग कमिश्नर शुक्रवार को पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों और डीन के साथ बैठक ली. उन्होंने बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की टेस्टिंग लैब को लेकर किस प्रकार से डॉक्टर कार्य करेंगे, क्या प्रक्रिया रहेगी, इससे संबंधित संक्षिप्त जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कार्य को बेहतर रूप से करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
संभाग कमिश्नर ने बताया कि कॉलेज के डीन और छिंदवाड़ा कलेक्टर के साथ बैठक हुई है. जिला अस्पताल में किस प्रकार स्वास्थ्य व्यवस्था आम जनता के लिए ठीक प्रकार से उपलब्ध हो पाए, इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई. इसके साथ ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिससे छिंदवाड़ा के लोगों की टेस्टिंग यहीं हो जाए, उन्हें अधिक इंतजार न करना पड़े.