छिंदवाड़ा। सौसर के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले मासूम बच्चों ने 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपील करते हुए उन्हें अपने वार्ड में भी आमंत्रित किया है. बच्चों ने कहा है कि मामाजी एक बार आप आकर हमारे वार्ड नंबर 10 की कॉलोनी का भी जायजा लीजिए, ताकि आपके आने से यहां मूलभूत सुविधाएं मिल सके. यहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में ही जीवन यापन करना पड़ रहा है.
गड्ढे में धंसा विकास रथ, ग्रामीणों ने कहा- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर', विधायक बोले- 'मत देना वोट'
कीचड़ भरे रास्ते को पार करके जाना पड़ता है स्कूलः बच्चों ने अपने हाथों से निमंत्रण पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बच्चों ने अपील की है कि मामा जी पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रहे हैं. एक बार वार्ड नंबर 10 में आकर भी देखे यहां से जब छोटे-छोटे मासूम स्कूल जाते हैं, तो कच्चे रास्ते और बारिश में कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार सरकारी नुमाइंदों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई हल नहीं निकला.
शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे शिवराजः दरअसल सौसर में 19 फरवरी को शिवाजी की गगनचुंबी प्रतिमा का अनावरण होना है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्रियों को आने की संभावना है. इसी को लेकर वार्ड नंबर 10 के रहने वाले मासूम बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 19 फरवरी के दिन अपनी कॉलोनी में भी आने के लिए निमंत्रण दिया है.
नए आयाम स्थापित करेगी विकास यात्रा, गरीबों और जनता के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे- CM शिवराज
सरकारी दफ्तरों में भी वार्ड के निवासी कर चुके हैं प्रदर्शनः वार्ड नंबर 10 के स्थानीय निवासियों ने इसके पहले कई बार राजनेताओं से लेकर सरकारी कर्मचारियों को हालात सुधारने के लिए निवेदन किया. इसके बावजूद आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि सरकारी दफ्तरों में स्थानीय निवासियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. इस पर भी किसी सरकारी अधिकारी या नेताओं के कान में जू तक नहीं रेंगी.
विकास यात्रा कागजों तक सिमट गईः एक ओर शासन विकास के बड़े-बड़े दावे-वादे कर विकास यात्रा के माध्यम से प्रचार-पसार कर हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने की बात कर रहे हैं, तो जमीनी स्तर पर इनके दावे और वादों की पोल खुलती नजर आ रही है. देखा जाए तो सरकार के वादे एवं दावे दोनों खोखले साबित हो रहे हैं. विकास यात्रा में लोगो को कहीं भी विकास नजर नहीं आ रहा है.