छिन्दवाड़ा। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना और उन्होंने कई समस्याओं का त्वरित निराकरण किया.
मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी गुट में नहीं बंटी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एक जुटी है. प्रदेशाध्यक्ष के सवाल पर बोलते हुए मंत्री पांसे ने कहा कि जब तक मध्यप्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक प्रदेश में कमलनाथ ही मुख्यमंत्री है और प्रदेशाध्यक्ष भी.
प्रदेशाध्यक्ष के मसले पर बोलते हुए मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष है. प्रदेशाध्यक्ष को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास मामला