छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं इसी तारीख को विधानसभा का उपचुनाव भी यहां होगा. बता दें कि इस विधानसभा उपचुनाव में सीएम कमलनाथ के सामने बीजेपी ने युवा चेहरा विवेक साहू को उतारा है.
छिंदवाड़ा में 40 सालों से सांसद रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कमलनाथ को मुख्यमंत्री मनोनीत होने के बाद विधानसभा का सदस्य बनना था. छिंदवाड़ा विधानसभा के विधायक दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का उपचुनाव कराने की घोषणा की थी.
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे दोनों प्रत्याशी
1980 से लगातार छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ते आ रहे कमलनाथ को सिर्फ एक बार उपचुनाव में सुंदरलाल पटवा ने शिकस्त दी थी. वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुकाबले युवा चेहरा विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी के लिए भी पहला चुनाव है. 3 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा विधानसभा से इस्तीफा देने वाले दीपक सक्सेना चौधरी चंद्रभान सिंह से 14 हजार 547 वोटों से जीते थे.
पिता-पुत्र हैं मैदान में
यह पहला मौका होगा जब एक ही जिले से पिता और पुत्र लोकसभा और विधानसभा में किस्मत आजमा रहे हैं. दरअसल छिंदवाड़ा लोकसभा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहीं खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. छिंदवाड़ा विधानसभा के मतदाता एक साथ दो वोट डालेंगे.