ETV Bharat / state

उत्तर भारत में होगी झमाझम बारिश, इस राज्य में येलो अलर्ट जारी - बंगाल की खाड़ी

मॉनसून ने इस वर्ष सात दिन पहले ही उत्तर भारत में दस्तक दे दी है. मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तर भारत में झमाझम बारिश होगी. हालांकि कई इलाकों में बारिश देखी भी जा रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने बिहार में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

cyclone
चक्रवात
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 8:43 PM IST

हैदराबाद। हाल ही में दो बड़े तूफानों यास और ताउकते ने देश में हलचल पैदा कर दी थी. ऐसा ही एक मंजर फिर से देखने को मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार को एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश को तूफान का सामना करना पड़ सकता है. यह तूफान बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव क्षेत्र के कारण आएगा. इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगर यह कम दबाव चक्रवात में बदलता है तो भारत में यह तीसरा तूफान होगा.

ताउकते और यास ने किया था परेशान
बीते दिनों 14 मई को ताउकते तूफान आया था, 19 मई को खत्म हुआ. इसके बाद यास तूफान आयो, जो पूर्वी तट से टकराया था. यास 23 मई को उठा और 28 मई को समाप्त हुआ. हाल ही में मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी.

भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, और गुजरात राज्य 11-13 जून के दौरान भारी बारिश हुई है.

एमपी में Monsoon का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 और 26 जून को आने वाले ज्वार-भाटा से भारी नुकसान हो सकता है. बता दें कि बीते दिनों यास और ताउकते के कारण कई बड़े तटबंध टूट गए थे. इंडियन मेट्रोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट (IMD) ने 10 जून से पूर्वी भारत और आसपास के मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में व्यापक रूप से वर्षा की भविष्यवाणी की है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

हैदराबाद। हाल ही में दो बड़े तूफानों यास और ताउकते ने देश में हलचल पैदा कर दी थी. ऐसा ही एक मंजर फिर से देखने को मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल, मौसम विभाग ने सोमवार को एक बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश को तूफान का सामना करना पड़ सकता है. यह तूफान बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव क्षेत्र के कारण आएगा. इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगर यह कम दबाव चक्रवात में बदलता है तो भारत में यह तीसरा तूफान होगा.

ताउकते और यास ने किया था परेशान
बीते दिनों 14 मई को ताउकते तूफान आया था, 19 मई को खत्म हुआ. इसके बाद यास तूफान आयो, जो पूर्वी तट से टकराया था. यास 23 मई को उठा और 28 मई को समाप्त हुआ. हाल ही में मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी.

भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, और गुजरात राज्य 11-13 जून के दौरान भारी बारिश हुई है.

एमपी में Monsoon का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 11 और 26 जून को आने वाले ज्वार-भाटा से भारी नुकसान हो सकता है. बता दें कि बीते दिनों यास और ताउकते के कारण कई बड़े तटबंध टूट गए थे. इंडियन मेट्रोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट (IMD) ने 10 जून से पूर्वी भारत और आसपास के मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में व्यापक रूप से वर्षा की भविष्यवाणी की है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.