छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पुलिस ने गांजा का अवैध कारोबार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के पास से तकरीबन डेढ़ किलो गांजा भी बरामद किया है. आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
टीआई सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि रुकसाना हुसैन गांजे का अवैध कारोबार कर रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बरारीपुरा के समीप रुकसाना को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से डेढ़ किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 21 हजार रुपये बताई जा रही है. कसाना पर इसके पहले भी कोतवाली और कुंडीपुरा थाना में अवैध मादक पदार्थ बिक्री के मामले दर्ज हो चुके है.
अवैध कारोबार करने वाली महिला की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरस्कार देने का एसपी ने ऐलान किया है. कार्रवाई करने वीली टीम में टीआई सियाराम सिंह गुर्जर, एसआई अजय अहिरवार, पीएसआई अनिता सराठे, एएसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, संदीप सिंह, नारायण, परवेज आजमी, लीलाधर कुसमरिया, शिवेन्द्र चौहान शामिल हैं.