ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti 2023: यहां विश्राम मुद्रा में विराजे हैं पवन पुत्र, नाभि से बहती है जल की धारा - छिंदवाड़ा में विश्राम मुद्रा में हनुमान जी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में संकटमोचन कहे जाने वाले भगवान हनुमान का अद्भुत मंदिर है. इस मंदिर में भगवान विश्राम मुद्रा में लेटे हैं. भगवान की नाभि से लगातार जल बहता रहता है. पढ़िए इस मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी.

Hanuman Jayanti 2023
हनुमान जी की महिमा
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:47 PM IST

विश्राम मुद्रा में विराजे हैं पवन पुत्र

छिन्दवाड़ा। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. इस मौके पर हम आपको हनुमान जी से जुड़ी रोचक कहानियां और उनके मंदिर के बारे में बताएंगे. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में भगवान हनुमान विराजे हैं. खास बात यह है कि इस मंदिर में पवन पुत्र हनुमान विश्राम मुद्रा में लेटे हैं. स्वयंभू विराजमान विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान जी के नाभि से अनवरत जल की धारा बहती है. कहा जाता है कि नाभि से निकलने वाले इस जल से लोगों के कष्ट और परेशानियां दूर होती है. कहा जाता है कि इस श्रीमूर्ति के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है.

चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज: जामसांवली में स्वयंभू हनुमान जी विराजमान हैं. जो लेटी हुई मुद्रा में हैं. कहा जाता है कि भगवान हनुमान खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भक्तों का मानना है कि भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं और मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यहां आना रामबाण है.

Hanuman Jayanti 2023
विश्राम मद्रा में हनुमान जी

हनुमान जी की नाभि से लगातार निकलता है जल: विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारिक हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि वह जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी की आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो, खराब नहीं होता है. लोगों का मानना है कि इस जल को पीने से या घर में रखने से कोई भी बाधाएं घर में नहीं आती.

पूरी दुनिया में नहीं है ऐसा चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर: मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरी दुनिया में जामसांवली में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा जैसी प्रतिमा और कहीं नहीं है. इसलिए इस मंदिर का नाम विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो या फिर कोई भी असाध्य रोग भगवान के चरणों में जाने से ही समाप्त हो जाते हैं.

Hanuman Jayanti 2023
हनुमान मंदिर जाने के रास्ते पर टंगा दोहा का पोस्टर

हनुमान जयंती से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा हनुमान लोक: मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक बनाया है. उसी तरह से अब जामसांवली के विश्व प्रसिद्ध श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर को भी विकसित किया जाएगा. यहां पर हनुमान लोक बनाया जाएगा. इसकी घोषणा विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है. इसके लिए कार्य योजना बनाने का भी काम शुरू हो चुका है. हनुमान जयंती के मौके पर यहां पर करीब 5 से 7 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

विश्राम मुद्रा में विराजे हैं पवन पुत्र

छिन्दवाड़ा। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. इस मौके पर हम आपको हनुमान जी से जुड़ी रोचक कहानियां और उनके मंदिर के बारे में बताएंगे. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में भगवान हनुमान विराजे हैं. खास बात यह है कि इस मंदिर में पवन पुत्र हनुमान विश्राम मुद्रा में लेटे हैं. स्वयंभू विराजमान विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान जी के नाभि से अनवरत जल की धारा बहती है. कहा जाता है कि नाभि से निकलने वाले इस जल से लोगों के कष्ट और परेशानियां दूर होती है. कहा जाता है कि इस श्रीमूर्ति के दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है.

चमत्कारों से होता है असाध्य रोगों का इलाज: जामसांवली में स्वयंभू हनुमान जी विराजमान हैं. जो लेटी हुई मुद्रा में हैं. कहा जाता है कि भगवान हनुमान खुद ही यहां प्रकट हुए थे. भक्तों का मानना है कि भगवान का चमत्कार इतना है कि इनके दर पर आने से ही कई असाध्य रोग ठीक हो जाते हैं और मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए यहां आना रामबाण है.

Hanuman Jayanti 2023
विश्राम मद्रा में हनुमान जी

हनुमान जी की नाभि से लगातार निकलता है जल: विश्राम मुद्रा में लेटे हुए चमत्कारिक हनुमान प्रतिमा की नाभि से लगातार जल निकलता रहता है. आज तक लोगों को पता नहीं लग पाया है कि वह जल कहां से निकलता है. जल की महिमा ऐसी की आप कितने भी दिन जल को अपने घर में रख लो, खराब नहीं होता है. लोगों का मानना है कि इस जल को पीने से या घर में रखने से कोई भी बाधाएं घर में नहीं आती.

पूरी दुनिया में नहीं है ऐसा चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर: मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरी दुनिया में जामसांवली में विराजित हनुमान जी की प्रतिमा जैसी प्रतिमा और कहीं नहीं है. इसलिए इस मंदिर का नाम विश्व प्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर है. कहा जाता है कि किसी भी प्रकार की बुरी शक्तियों का साया हो या फिर कोई भी असाध्य रोग भगवान के चरणों में जाने से ही समाप्त हो जाते हैं.

Hanuman Jayanti 2023
हनुमान मंदिर जाने के रास्ते पर टंगा दोहा का पोस्टर

हनुमान जयंती से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा हनुमान लोक: मध्य प्रदेश सरकार ने जिस तरह से उज्जैन में महाकाल लोक बनाया है. उसी तरह से अब जामसांवली के विश्व प्रसिद्ध श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर को भी विकसित किया जाएगा. यहां पर हनुमान लोक बनाया जाएगा. इसकी घोषणा विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है. इसके लिए कार्य योजना बनाने का भी काम शुरू हो चुका है. हनुमान जयंती के मौके पर यहां पर करीब 5 से 7 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.