ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti 2023: नन्हे हनुमान को चिट्ठी लिखने पर दूर होती हैं परेशानियां, अद्भुत प्रतिमा देखकर रह जाएंगे हैरान

गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. इस पावन पर्व पर हम आपको हनुमान जी के एक अनोखे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के केसरी नंदन हनुमान मंदिर की. इस मंदिर में भगवान अपने भक्तों की अर्जी सुनते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं. लोग अपनी सभी प्रकार की परेशानियों को दूर करने के लिए हनुमान जी के दरबार में लेटर पैड पर आवेदन लिखते हैं.

chhindwara Coconut Hanuman Temple
छिंदवाड़ा में नन्हे हनुमान
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 6:37 AM IST

छिंदवाड़ा। आपने शासन और प्रशासन के दरवाजे पर लोगों को अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर चक्कर काटते तो देखा होगा. लेकिन क्या कभी भगवान के दरवाजे पर लिखित आवेदन लेकर आते देखा. सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा होता है एमपी के इस मंदिर में. जी हां, छिंदवाड़ा जिले में लोग अपनी सभी प्रकार की परेशानी के लिए हनुमान जी के दरबार में लेटर पैड पर आवेदन लिखकर सौंपते हैं और एक नियत तिथि पर उसकी सुनवाई भी हो जाती है. वैसे तो यहां पर आवेदन लगाने के लिए कोई तारीख या दिन निश्चित नहीं किया गया है. परंतु लोगों की मान्यताओं के अनुसार अधिकतर अर्जियां यहां पर मंगलवार या शनिवार को ही लगाई जाती हैं. सैंकड़ों साल पुराने इस मंदिर में चाहे व्यापार, शादी, नौकरी या फिर कोई भी परेशानी क्यों ना हो, यहां तक की प्रशासनिक समस्याओं के निपटारे के लिए भी आवेदन लगाए जाते हैं. बाल रूप में विराजे हनुमान जी के इस मंदिर का नाम केसरी नंदन हनुमान मंदिर है.

तय समय में आवेदन पर हो जाती है सुनवाई: मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए हनुमान जी के नाम का लेटर पैड बनाकर रखा हुआ है. जिसमें भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उसमें सिंदूर से जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं. अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है. इस अर्जी को खोलने की अनुमति भी यहां किसी को नहीं है. परेशानी चाहे प्रशासनिक हो, सामाजिक हो, आर्थिक हो या फिर शादी से संबंधित सभी को भगवान कुछ ही दिनों में पूरा कर देते हैं. भक्त अपने भगवान को अर्जी लिखते वक्त उसमें निदान करने के लिए तारीख भी लिख देते हैं. लोग बताते हैं कि तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई भी हो जाती है.

चढ़ावे के नारियल से बना दी गई चारदीवारी: अर्जी हनुमान के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. हवनकुंड में विराजमान हनुमान को भक्त अर्जी पूरी होने के बाद नारियल भेंट के रूप में चढ़ाते हैं, जिसे तोड़ा नहीं जाता. इन्हीं नारियल से इस मंदिर ने आकार लिया है इसलिए इस मंदिर को नारियल वाला मंदिर भी कहते हैं. नारियल से बने इस मंदिर में हनुमान जी हवनकुंड के बीचों-बीच विराजमान हैं. मनोकामना वाले भक्त नारियल की तोरण बनाकर इस मंदिर में चढ़ाते हैं. कई बार भगवान के आर्शीवाद के रूप में प्रार्थना करते वक्त नारियल टूटकर भक्तों के हाथों में गिर जाते हैं, जिसे वे अपने पूजा घरों में रखते हैं. यहां छिंदवाड़ा जिले ही नहीं, दूर-दूर से भी अर्जियां लगती हैं. साल भर के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो यहां करीब 50 हजार अर्जियां लगती हैं. इन्हें मंदिर प्रशासन ने संभालकर रखा है.

हनुमान जयंती पर 5100 किलो अनाज का होता है भंडारा: इन दिनों धार्मिक जगहों पर पर्चे की काफी चर्चा हो रही है. कई बाबा और पंडित पर्चा बनाकर लोगों की समस्याओं का हल कर रहे हैं. छिंदवाड़ा के अर्जी वाले हनुमान जब लोगों की मनोकामना पूरी कर देते हैं तो वे यहां भंडारा में सहयोग के लिए सामग्री और अन्य प्रकार से दान देते हैं. प्रत्येक साल हनुमान जयंती के मौके पर यहां 5100 किलो अनाज का भंडारा भी किया जाता है.

Also Read: हनुमान जयंती से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

देश का दूसरा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर: मंदिर के ट्रस्टी अनिल मालवी बताते हैं, ''यह देश भर में अयोध्या के बाद दूसरा और प्रदेश का इकलौता दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है. लोगों की मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले यहां हवनकुंड के बीचो-बीच दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी. जब से ही यहां पर लोग लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी अर्जी लगाते हैं. प्रदेश में इकलौते दक्षिणमुखी हनुमान के चमत्कारों से लाभ लेने के लिए दूर-दूर से भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. वैसे तो भगवान के सामने अर्जी लगाने का कोई निर्धारित समय नहीं है, लेकिन हनुमान जी का दिन मंगलवार और शनिवार होने के नाते यहां पर सबसे अधिक भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं.''

छिंदवाड़ा। आपने शासन और प्रशासन के दरवाजे पर लोगों को अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर चक्कर काटते तो देखा होगा. लेकिन क्या कभी भगवान के दरवाजे पर लिखित आवेदन लेकर आते देखा. सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ऐसा होता है एमपी के इस मंदिर में. जी हां, छिंदवाड़ा जिले में लोग अपनी सभी प्रकार की परेशानी के लिए हनुमान जी के दरबार में लेटर पैड पर आवेदन लिखकर सौंपते हैं और एक नियत तिथि पर उसकी सुनवाई भी हो जाती है. वैसे तो यहां पर आवेदन लगाने के लिए कोई तारीख या दिन निश्चित नहीं किया गया है. परंतु लोगों की मान्यताओं के अनुसार अधिकतर अर्जियां यहां पर मंगलवार या शनिवार को ही लगाई जाती हैं. सैंकड़ों साल पुराने इस मंदिर में चाहे व्यापार, शादी, नौकरी या फिर कोई भी परेशानी क्यों ना हो, यहां तक की प्रशासनिक समस्याओं के निपटारे के लिए भी आवेदन लगाए जाते हैं. बाल रूप में विराजे हनुमान जी के इस मंदिर का नाम केसरी नंदन हनुमान मंदिर है.

तय समय में आवेदन पर हो जाती है सुनवाई: मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए हनुमान जी के नाम का लेटर पैड बनाकर रखा हुआ है. जिसमें भक्त अपनी अर्जी लिखकर उसे फोल्ड करने के बाद उसमें सिंदूर से जय श्री राम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करते हैं. अर्जी सिर्फ भगवान और भक्त के बीच ही रहती है. इस अर्जी को खोलने की अनुमति भी यहां किसी को नहीं है. परेशानी चाहे प्रशासनिक हो, सामाजिक हो, आर्थिक हो या फिर शादी से संबंधित सभी को भगवान कुछ ही दिनों में पूरा कर देते हैं. भक्त अपने भगवान को अर्जी लिखते वक्त उसमें निदान करने के लिए तारीख भी लिख देते हैं. लोग बताते हैं कि तयशुदा वक्त में भक्तों के आवेदन पर सुनवाई भी हो जाती है.

चढ़ावे के नारियल से बना दी गई चारदीवारी: अर्जी हनुमान के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है. हवनकुंड में विराजमान हनुमान को भक्त अर्जी पूरी होने के बाद नारियल भेंट के रूप में चढ़ाते हैं, जिसे तोड़ा नहीं जाता. इन्हीं नारियल से इस मंदिर ने आकार लिया है इसलिए इस मंदिर को नारियल वाला मंदिर भी कहते हैं. नारियल से बने इस मंदिर में हनुमान जी हवनकुंड के बीचों-बीच विराजमान हैं. मनोकामना वाले भक्त नारियल की तोरण बनाकर इस मंदिर में चढ़ाते हैं. कई बार भगवान के आर्शीवाद के रूप में प्रार्थना करते वक्त नारियल टूटकर भक्तों के हाथों में गिर जाते हैं, जिसे वे अपने पूजा घरों में रखते हैं. यहां छिंदवाड़ा जिले ही नहीं, दूर-दूर से भी अर्जियां लगती हैं. साल भर के आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो यहां करीब 50 हजार अर्जियां लगती हैं. इन्हें मंदिर प्रशासन ने संभालकर रखा है.

हनुमान जयंती पर 5100 किलो अनाज का होता है भंडारा: इन दिनों धार्मिक जगहों पर पर्चे की काफी चर्चा हो रही है. कई बाबा और पंडित पर्चा बनाकर लोगों की समस्याओं का हल कर रहे हैं. छिंदवाड़ा के अर्जी वाले हनुमान जब लोगों की मनोकामना पूरी कर देते हैं तो वे यहां भंडारा में सहयोग के लिए सामग्री और अन्य प्रकार से दान देते हैं. प्रत्येक साल हनुमान जयंती के मौके पर यहां 5100 किलो अनाज का भंडारा भी किया जाता है.

Also Read: हनुमान जयंती से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

देश का दूसरा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर: मंदिर के ट्रस्टी अनिल मालवी बताते हैं, ''यह देश भर में अयोध्या के बाद दूसरा और प्रदेश का इकलौता दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है. लोगों की मान्यता है कि सैकड़ों साल पहले यहां हवनकुंड के बीचो-बीच दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी. जब से ही यहां पर लोग लिखित आवेदन के माध्यम से अपनी अर्जी लगाते हैं. प्रदेश में इकलौते दक्षिणमुखी हनुमान के चमत्कारों से लाभ लेने के लिए दूर-दूर से भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. वैसे तो भगवान के सामने अर्जी लगाने का कोई निर्धारित समय नहीं है, लेकिन हनुमान जी का दिन मंगलवार और शनिवार होने के नाते यहां पर सबसे अधिक भक्त अपनी अर्जी लगाने पहुंचते हैं.''

Last Updated : Apr 6, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.