छिंदवाड़ा। दीपावली आते ही जहां बजारों में रौनक बढ़ने लगती है और लोग घर बाजार खरीदी करने के लिए निकलते है, वहीं छिंदवाड़ा जिले में काम कर रहे अतिथि शिक्षक की दीवाली इस बार फीकी होने के असार नजर आ रहे हैं, क्योंकी आदिवासी विकास विभाग ने अभी तक इनको वेतन नहीं दिया है.
अतिथि शिक्षकों का कहना है एक तो वे कम वेतन में सेवाएं दे रहे हैं और ऊपर से दिवाली के मौके पर उन्हें वेतन भी नहीं मिला है. इसके कारण घर में उनकी दिवाली इस बार फीकी रहेगी. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने सरकार की तरफ से बजट नहीं आने का कहकर पल्ला झाड़ लिया.
बता दें कि छिंदवाड़ा के चार ब्लॉकों में आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से सरकारी स्कूलें संचालित होती हैं, इन चार ब्लॉकों में करीब दो हजार अतिथि शिक्षक पढ़ाते हैं, जिनकी नियुक्ति जुलाई माह में हुई थी.