छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के किसान बुधवार की सुबह उस समय दहशत में आ गए, जब अचानक लाखों टिड्डी दल का झुंड पांढुर्ना पहुंचा. यह टिड्डी दल महाराष्ट्र से आया है. टिड्डी दल को देखते ही किसानों में अफरा-तफरी मच गई.
इन टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए किसानों को कई जतन करने पड़े. किसी किसान ने थाली बजाकर इनको खेत से भागने का प्रयास किया तो किसी ने खेत में धुंआ कर उन्हें भगाया. जिससे कुछ हद तक किसानों की फसलें बच सकीं. हालांकि इन टिड्डी ने संतरा पेड़, टमाटर, बैंगन, फूल गोभी जैसी फसल को खराब कर दिया. पेड़ों की पत्तियों में छेद बन गए.
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह टिड्डी दल संतरे के पेड़ों की पत्तियों को अपना निवाला बना देते हैं. पत्तियों का रस लेकर उसे कुतरकर पूरे पेड़ को सूखा कर देते है. पांढुर्ना क्षेत्र में अचानक इन टिड्डी दल की दस्तक से सबसे ज्यादा किसानों की चिंता बढ़ गई है. एसडीएम, एसडीओपी ने खेत में पहुंचकर मुनादी कर किसानों से सतर्क रहने की अपील की है. अधिकारियों ने किसानों के खेत पहुंचकर प्रभावित हुई फसलों को भी देखा. कीड़ों से बचने के लिए फायर ब्रिगेड अमला भी किसानों के खेत में पहुंचा.