ETV Bharat / state

जनजातियों की भाषा को प्राथमिक स्तर की शिक्षा में शामिल किया जाए- राज्यपाल अनुसुईया उइके - छत्तीसगढ़ी भाषा

नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित राज्यपालों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने भाषण राज्यपालों और उप राज्यपालों को संबोधित किया. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जनजाति समाज, फीस के लिए नियम, शिक्षा में गुणवत्ता पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि जो पाठ्य सामग्री जरूरी नहीं है, उसे कोर्स से हटाना चाहिए.

Governor Anusuiya Uike
राज्यपाल अनुसुइया उइके
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:41 PM IST

छिंदवाड़ा । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला 2020 विषय पर आधारित राज्यपालों के सम्मेलन में सभी राज्यपाल, उपराज्यपालों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना भाषण दिया. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कई मामलों में मील का पत्थर साबित होगी. राज्यपाल ने कहा कि जनजातियों की भाषा जिसमें गोंडी भी शामिल है, उन्हें प्राथमिक स्तर की शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए, इससे जनजाति समाज और उनकी नई पीढ़ी अपनी भाषा-संस्कृति को समझ सकेंगे और उसके ज्ञान को सुरक्षित रख पाएंगे.

राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में सुझाव देते हुए कहा कि बस्तर एवं सरगुजा जैसे आदिवासी अंचलों में मल्टी डिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किए जाएं. इन क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार हो सकेगा और आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने का मौका मिल सकेगा. राज्यपाल ने कहा कि कृषि की उच्च शिक्षा में ऐसे अध्ययन एवं अनुंसधान की जरूरत है, जिससे कृषि की शिक्षा में गुणवत्तापूर्वक ट्रेनिंग एवं अनुसंधान कार्य हो सके.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तकनीक आधारित शिक्षण पद्धति से परिचित कराने के लिए विश्वविद्यालय को नोडल सेंटर बनाकर क्रमबद्ध शिक्षण कार्यक्रम शुरु किया जाना चाहिए. शासकीय कॉलेजों में छात्रों के शुल्क एवं प्रशासन नियामक आयोग का भी गठन किया जाए, जिससे छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों सहित अन्य संबंधितों के हितों की सुरक्षा का निर्धारण हो सके.

राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये अनाधिकृत पाठ्य सामाग्री के प्रकाशन पर रोक लगाया जाए, जिससे स्टुडेंट पाठ्य सामग्री पढ़ने के लिए बाध्य हो. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय साहित्य पर्याप्त तादात में मौजूद नहीं है. कॉलेज स्तर पर छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा के लेखकों, साहित्यकारों को साहित्य मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रपति से मांग की है कि निजी कॉलेजों में फीस के लिए नियम तय किए जाएं, जिससे हर तबके के छात्र को पढ़ाई में कोई कठनाई ना हो.

छिंदवाड़ा । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला 2020 विषय पर आधारित राज्यपालों के सम्मेलन में सभी राज्यपाल, उपराज्यपालों को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. सम्मेलन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना भाषण दिया. राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति कई मामलों में मील का पत्थर साबित होगी. राज्यपाल ने कहा कि जनजातियों की भाषा जिसमें गोंडी भी शामिल है, उन्हें प्राथमिक स्तर की शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए, इससे जनजाति समाज और उनकी नई पीढ़ी अपनी भाषा-संस्कृति को समझ सकेंगे और उसके ज्ञान को सुरक्षित रख पाएंगे.

राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में सुझाव देते हुए कहा कि बस्तर एवं सरगुजा जैसे आदिवासी अंचलों में मल्टी डिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किए जाएं. इन क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार हो सकेगा और आदिवासी युवाओं को बेहतर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने का मौका मिल सकेगा. राज्यपाल ने कहा कि कृषि की उच्च शिक्षा में ऐसे अध्ययन एवं अनुंसधान की जरूरत है, जिससे कृषि की शिक्षा में गुणवत्तापूर्वक ट्रेनिंग एवं अनुसंधान कार्य हो सके.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तकनीक आधारित शिक्षण पद्धति से परिचित कराने के लिए विश्वविद्यालय को नोडल सेंटर बनाकर क्रमबद्ध शिक्षण कार्यक्रम शुरु किया जाना चाहिए. शासकीय कॉलेजों में छात्रों के शुल्क एवं प्रशासन नियामक आयोग का भी गठन किया जाए, जिससे छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों सहित अन्य संबंधितों के हितों की सुरक्षा का निर्धारण हो सके.

राज्यपाल ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये अनाधिकृत पाठ्य सामाग्री के प्रकाशन पर रोक लगाया जाए, जिससे स्टुडेंट पाठ्य सामग्री पढ़ने के लिए बाध्य हो. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय साहित्य पर्याप्त तादात में मौजूद नहीं है. कॉलेज स्तर पर छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्ययन के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा के लेखकों, साहित्यकारों को साहित्य मुहैया कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राष्ट्रपति से मांग की है कि निजी कॉलेजों में फीस के लिए नियम तय किए जाएं, जिससे हर तबके के छात्र को पढ़ाई में कोई कठनाई ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.