छिंदवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए लगातार उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में कुछ दिनों पहले ही शामिल हुए युवा नेता कपिल सोनी ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया है.
2019 में ओबीसी महासभा से लड़ा था विधानसभा चुनाव
कपिल सोनी ने 2019 में भी छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से ओबीसी महासभा की तरफ से अपनी किस्मत आजमाई थी. हालांकि यहां पर उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं का कहना है कि, छिंदवाड़ा और प्रदेश को बीजेपी सहित कांग्रेस पार्टियों ने लूटा है. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा को विकास का मॉडल बताकर प्रदेश भर में डंका पीट रहे हैं, तो वहीं बीजेपी जिले के विकास को अपना बता रही है, लेकिन आज भी आदिवासी और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है.
पढ़े: शिवपुरी: पोहरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पारम सिंह ने भरा नामांकन
गोंडवाना पार्टी में शामिल होने के बाद पिल सोनी का सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना राजनीतिक पंडितों के गले नहीं उतर रहा है. जानकारों का मानना है कि, सुरखी विधानसभा में गोंडवाना पार्टी में कोई भी ऐसा नेता नहीं था, जो चुनाव लड़ सके.